गोविन्दगढ़ पुलिस ने की कार्यवाही
नवभारत न्यूज
रीवा, 2 अगस्त, गोविन्दगढ़ पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर लोगो से धोखाधडी करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया. आरोपियो के कब्जे से 5 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल फोन एवं नगदी व एक मोटर साइकिल जप्त की गई है.
उप निरी.शिवा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 अगस्त को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एटीएम बदलकर मेरे पैसे निकाल लिए हैं. जिसकी रिपोर्ट पर थाना गोविंदगढ़ में अपराध क्रमांक 203/24 धारा 318(4),319(2) कायम कर विवेचना में लिया गया. विवेचना के एटीएम की सीसीटीवी फुटेज एवं मुखबिरो से पता तलाश करने पर 2 अगस्त को सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई दो व्यक्ति उसी हुलिया के घूम रहे हैं. जिसके बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो घटना करना स्वीकार किया. जिन्हे गिरफ्तार कर थाने लाया गया. पकड़े गये आरोपियो में संतोष पाठक पिता भैयालाल पाठक 40 साल नि. रायपुर पट्टी जिला प्रतापगढ़ यूपी एवं सुनील पाल पिता पंचमलाल 38 साल नि. सधईपुर पीएस पट्टी जिला प्रतापगढ़ यूपी शामिल है. कार्यवाही में उप निरी.शिवा अग्रवाल, उप निरी सुशील सिंह, एएसआई सुनील पाण्डेय, एएसआई .आर .जी वर्मा, आर.राहुल पाण्डेय, आर.उपेन्द्र सिंह, आर.दिवाकर तिवारी, आर.कौशलेंद्र सिंह परिहार, आर केपी सिंह, सै. सुधाकर मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही.