शिवपुरी, 02 अगस्त (वार्ता) उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में बादल फटने से मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास निवासी बीस तीर्थ यात्री फंस गए, जिनमें से छह को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बादल फटने के कारण फंसे लगभग 20 तीर्थ यात्रियों में से छह तीर्थ यात्रियों को एनडीआरएफ के दल ने सुरक्षित निकाल लिया है तथा शेष तीर्थ यात्रियों को भी सुरक्षित निकालने का कार्य जारी है। बताया गया है कि शिवपुरी जिले के बदरवास क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ पर बादल फटने के कारण फंस गए थे, जिनमें से लगभग 20 श्रद्धालु नीचे नहीं आ पाए थे, इनमें से एनडीआरएफ की टीम ने छह श्रद्धालुओं को ऊपर से नीचे सुरक्षित निकाल लिया है। शेष को निकल जाने का कार्य चल रहा है।