समिति प्रबंधक प्रभारी, सर्वेयर को दिए निर्देश
नवभारत,जबलपुर। भोपाल और कटनी से आई डीडीओ व डीएमओ सहित अन्य अधिकारियों की टीम ने घाट सिमरिया तिरूपति वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान होने समिति प्रबंधक प्रभारी, सर्वेयर सहित अन्य कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जानकारी के अनुसार जिले में चल रही वेयरहाउस की प्रदेश स्तरीय टीम द्वारा जांच में रविवार को डीएमओ हरेन्द्र रघुवंशी ने उप संचालक कृषि रवि आम्रवंशी के साथ सेवा सहकारी समिति घाट सिमरिया तिरूपति वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समिति प्रबंधक प्रभारी, सर्वेयर एवं किसानों को मूंग स्कंध ग्रेडिंग व साफ़ सफ़ाई कराने की समझाइश दी। इसके अलावा टीम ने सेवा सहकारी समिति कछपुरा के सियाराम वेयरहाउस केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां सभी संबंधितों को मूंग की गुणवत्ता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान एजीएसएसके डिवीजन हेड हिमांशु शुक्ला, सुपर वाइजर अरुण मिश्रा भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जिले में मूंग उपार्जन की शुरुआत से ही खरीदी केंद्रों, वेयरहाउसों, सहकारी समिति सहित सभी लोगों की मिलीभगत से कई बार धांधली और गड़बडिय़ां सामने आई है। जिससे कारण सरकार को करोड़ों रुपए की चपत भी लग जाती है। इसी धांधली को रोकने और गड़बडिय़ों की जांच करने के लिए अब प्रदेश स्तरीय टीम जिले के सभी वेयरहाउस की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार यह टीम 30 जुलाई तक जांच करके प्रतिवेदन भोपाल मुख्यालय में प्रस्तुत करेगी, जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।