मुंह पर काला कपड़ा बांधे दो बदमाशों ने कनपटि पर पिस्टल लड़ा कर लूटा

इंदौर: सोमवार कि देर रात विजय नगर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात हो गई. यहां पर दो अज्ञात आरोपियों ने एक महिला व पुरुष की कनपटि पर पिस्टल अड़ा कर उन्हें लूट लिया. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरु की.विजय नगर थाना क्षेत्र के पुरानी वाईनशाप पर लूट की वारदात हो गई. थाने पहुंचे 35 वर्षीय पंकज पिता सुभाषचन्द्र चोरसिया निवासी फ्लेट नम्बर 106 एमडी हाइट्स क्लासिक स्वास्तिक सिटी मंगल नगर में रहते है.

थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि मैं और मेरी महिला मित्र नियती दोनो बातचीत कर सिगरेट पी रहे थे तभी पीछे से दो लोग अपने मूह पर काला कपडा बाध कर आये एक ने मुझे कमर मे रखी पिस्टल दिखाई ओर निकाल कर मेगजीन दिखा कर बोला कि यह असली हैं, ओर लोड करके मेरी कनपटी पर अडा दी. दूसरे ने मेरी महिला मित्र नियती के गले पर चाकू रख कर बोला कि ज्यादा होशियारी की तो जान से मार दूगा.

जिसने जो मेरे कनपटी पर पिस्टल रखी थी वह वोला कि जो भी सामान है यहाँ निकाल कर रख दे दे. उसने मेरी जेब चेक की ओर बोला कि पहने हुये सोने का कडा , दाहिने हाथ मे पहनी अगूँठी निकाल कर दे. मेने पहना हुआ कडा एव अपनी दोनो अगूठी उतार कर उसे दी तथा दूसरे से मेरी महिला मित्र नियती से उसकी पहनी हुई अगूठी उतरवा ली ओर मुझे व नीयती को धमकी दी कि हम लोगो का काम लूट करने का ही है. यदि रिपोर्ट की तो वहाँ से लोट कर आओगे तब जान से खत्म कर देगे ओर दोनो लोग मोटर सायकल से भाग गए. पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की.

Next Post

लगाया था एक पेड़ मां के नाम, जिम संचालक ने तोड़ा

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email युवक को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस किया प्रकरण दर्ज इंदौर: लसूडिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने घर के सामने एक पेड़ मां के नाम लगाया था. पास ही रहने वाले […]

You May Like