थानों में हुई गुंडा परेड, प्रोफाईल अपडेट

जबलपुर: पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने थाने में लिस्टिड गुण्डा एवं निगरानी बदमाशों की गुण्डा परेड कराई। शहर एवं देहात के थाना प्रभारियों के द्वारा थाने में लिस्टिड गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाश को बुलाया गया, पूर्व में भरी गयी प्रोफाईल में  मोबाईल नम्बर, फोटो आदि अपडेट किया गया इसके साथ ही जीवन यापन के सम्बंध में सघन पूछताछ करते हुये कथन लेख किये गये तथा सभी को सख्त हिदायत दी.

गयी कि यदि अशांति का वातावरण निर्मित किया गया किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो बंध पत्र की राशि तो जमा करवाई जायेगी ही, इसके साथ ही जिला बदर, एनएसए की कार्यवाही की जायेगी।

Next Post

 उप महाधिवक्ता पद पर यश व अभिजीत सहित कुछ नए चेहरे हुए शामिल

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विधि अधिकारियों के नामों की शासन ने की सूची जारी जबलपुर: मध्य प्रदेश शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा महाधिवक्ता कार्यालय की नई सूची जारी की गई है। इसके तहत जबलपुर में पदस्थ उप महाधिवक्ता अमित […]

You May Like