रेलवे के चीफ रेल सेफ्टी कमिश्नर जनक कुमार गर्ग अपने दल के साथ कल इंदौर आएं थे. उनके साथ रेल सेफ्टी से जुड़े अधिकारियों का दल भी मौजूद था. दो दिवसीय दौरे में गर्ग ने गांधीनगर डिपो से लेकर टीसीएस चौराहे तक मेट्रो रेल के रोलिंग स्टॉक सिस्टम का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण कमर्शियल रन को लेकर नहीं था. यह तकनीकी सिस्टम से जुड़ा निरीक्षण था. इसमें संचालन के पूर्व वे सभी सुरक्षा संसाधन, एस्केलेटर, इंट्री और एग्जिट का तकनीकी ऑपरेशन शामिल है.
कोई चर्चा नहीं की
सूत्रों के अनुसार रेलवे सेफ्टी चीफ कमिश्नर किसी भी तरह की कोई चर्चा नहीं कर गए. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को डिपो के प्रशासकीय भवन में अलग बैठाए रखा. बताया जाता है कि यह उनके प्रोटोकॉल में शामिल है. कमर्शियल रन को लेकर फिर एक बार उनका दौरा होगा. उसके बाद ही मेट्रो संचालन की स्थिति साफ होगी.