उज्जैन में बंदी अब परिवार के साथ करेंगे निवास 

– सीएम ने उज्जैन में खुली जेल कॉलोनी भैरवगढ़ का किया लोकार्पण

प्रशासनिक संवाददाता

भोपाल,15 जून. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को उज्जैन में खुली जेल कॉलोनी भैरवगढ़ का लोकार्पण किया. राज्य सरकार द्वारा बंदियों के पुनर्वास की दिशा में की गई इस पहल के तहत 20 बंदी क्षमता की खुली जेल का निर्माण किया गया है, जिसमें बंदी अपने परिवार सहित निवास कर सकेंगे. इस खुली जेल की निर्माण लागत 3 करोड़ 25 लाख 48 हजार रुपए है। खुली जेल में 20 दण्डित बंदी अपने परिवार के साथ रहकर अपने कौशल अनुरूप रोजगार प्राप्त कर समाज की मुख्य धारा से जुडक़र सामाजिक जीवन यापन कर सकेंगे.

उल्लेखनीय है कि नवनिर्मित उज्जैन भैरवगढ़ खुली जेल प्रदेश की आठवी खुली जेल है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की जेलों में कैदियों को संपूर्ण मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन कृत संकल्पित है. भैरवगढ़ की इस खुली जेल कॉलोनी का नियोजित ढंग से निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा इस दौरान नवनिर्मित खुली जेल कॉलोनी का निरीक्षण भी किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव को जेल सुरक्षा बल द्वारा सलामी दी गई.

Next Post

पुरातात्विक, आध्यात्मिक स्थलों को सहेजने, संवारने का माध्यम बनेगी मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा

Sat Jun 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – रामघाट पर मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा प्रशासनिक संवाददाता भोपाल,15 जून. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा केवल यात्रा नहीं यह […]

You May Like