उप महाधिवक्ता पद पर यश व अभिजीत सहित कुछ नए चेहरे हुए शामिल

विधि अधिकारियों के नामों की शासन ने की सूची जारी
जबलपुर: मध्य प्रदेश शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा महाधिवक्ता कार्यालय की नई सूची जारी की गई है। इसके तहत जबलपुर में पदस्थ उप महाधिवक्ता अमित सेठ को पदोन्नत कर अतिरिक्त महाधिवक्ता बना दिया गया है। जबकि उप महाधिवक्ता के रूप में अधिवक्ता अभिजीत अवस्थी की नई नियुक्ति हुई है। वहीं जबलपुर में शासकीय अधिवक्ता रहे यश सोनी को उप महाधिवक्ता नियुक्त करते हुए ग्वालियर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो कि जबलपुर मुख्यपीठ में भी अटैच रहेंगे।

महाधिवक्ता प्रशांत सिंह के नेतृत्व वाली एजी आफिस की टीम में नए अतिरिक्त महाधिवक्ता अमित सेठ के अलावा पहले से पदस्थ अतिरिक्त महाधिवक्ता हरप्रीत सिंह रूपराह, भारत सिंहए जान्हवी पंडित, सोनल गुप्ता, विवेक खेडक़र और दीपेंद्र सिंह कुशवाहा कार्य करेंगे। अतिरिक्त महाधिवक्ता सोनल गुप्ता को इंदौर और विवेक खेडक़र व दीपेंद्र सिंह कुशवाहा को ग्वालियर में अटैच किया गया है। जबलपुर में नए उप महाधिवक्ता के अलावा पहले से पदस्थ उप महाधिवक्ता विवेक शर्मा, ब्रह्मदत्त सिंह, श्रेयराज सक्सेना व स्वप्निल गांगुली कार्य करेंगे। जबलपुर में मुकुंद अग्रवाल सहित 57 शासकीय अधिवक्ता पदस्थ रहेंगे। जबकि उप शासकीय अधिवक्ता के रूप में रंजना अग्निहोत्री सहित पांच अधिवक्ता कार्य करेंगे।

इंदौर में इनकों मिली जिम्मेदारी
हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद सोनी व विश्वजीत जोशी और उप महाधिवक्ता के रूप में सुदीप भार्गव व कुशल गोयल कार्य करेंगे। यहां शासकीय अधिवक्ता बतौर विभव भागवत सहित 29 वकीलों को कार्य सौंपा गया है। जबकि उप शासकीय अधिवक्ता के रूप में संतोष सिंह ठाकुर सहित छह वकीलों को जिम्मा सौंपा गया है।

ग्वालियर में नियुक्तियां
हाईकोर्ट की ग्वालिर बेंच में अतिरिक्त महाधिवक्ता पूरन कुमार कुलश्रेष्ठ, अंकुर मोदी व रोहित मिश्रा व उप महाधिवक्ता के रूप में श्वेता यादव व यश सोनी को जिम्मेदारी दी गई है। यहां शासकीय अधिवक्ता के रूप में नवल किशोर गुप्ता सहित 28 वकील नियुक्त किये गये हैं। जबकि उप शासकीय अधिवक्ता के रूप में प्रभात पटेरिया सहित चार वकीलों को जिम्मेदारी दी गई है।

दिल्ली में अटैच
मप्र के महाधिवक्ता कार्यालय की टीम के सदस्य अतिरिक्त महाधिवक्ता धीरेंद्र सिंह परमार, जयदीप राय, नचिकेता जोशी व अमित शर्मा दिल्ली में अतिरिक्त महाधिवक्ता बतौर अटैच किये गये हैं। दिल्ली में उप महाधिवक्ता के रूप में अटैच किए जाने वालों में भूपेंद्र प्रताप सिंह, वीवीवीएमबीएनएस पट्टाभिराम, वीर विक्रांत सिंह व हरमीत सिंह रूपराह शामिल हैं

Next Post

दिन में कई बार रिमझिम, शाम को झमाझम का दौर

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम: माह के पहले ही दिन बारिश की देर शाम झड़ी लगी। दिनभर रूक-रूक कर रिमझिम का दौर चला तो शाम को झमाझम से पूरा शहर तरबतर हो गया। रात में लगभग 8 बजे से शुरू हुई […]

You May Like

मनोरंजन