अब आदिवासी संगठन ने एसपी दफ्तर के बाहर नारेबाजी की
नवभारत न्यूज
खंडवा। पंधाना थाने में आदिवासी की लाक-अप में मौत पर आंदोलन की चिंगारी, राख में भी सुलग रही है। विधायक व नेताओं के प्रदर्शन के बाद सामाजिक संगठनों ने भी मोर्चा खोल दिया है।
गुरूवार को सामाजिक कार्यकर्ता माधुरी बेन के नेतृत्व में विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। माधुरी बेन ने कहा कि मृतक युवक भील समाज का है। उसका पिछला आपराधिक इतिहास नहीं रहा। पुलिस ने चार दिन उसे थाने में रखकर बेरहमी से मारा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं,बल्कि हत्या है। पंधाना थाने के पुलिसवालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।