अमन ढाबा के सामने हुआ दर्दनाक हादसा
जबलपुर। शहपुरा थाना अंतर्गत अमन ढाबा के सामने एक बेकाबू बस ने पीछे से मोटर सायकिल सवार पति-पत्नी को कुचल दिया। हादसे मेें दंपत्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं बस चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।
पुलिस के मुताबिक दुर्गेश रजक 38 वर्ष निवासी लालमाटी घमापुर ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि अपने रिश्तेदारों के साथ शादी में शामिल होने ग्राम भड़पुरा आया था इसी शादी में शामिल होने उसके फुफेरे भाई विनोद रजक, भाभी हेमलता रजक भी अपनी मोटर सायकल से भड़पुरा आये थे भड़पुरा से अपने रिश्तेदार संतोष रजक एवं रमन रजक के साथ मोटर सायकल से रात लगभग 12 बजे अपने घर जाने के लिये निकला था उसके पीछे पीछे उसके फुफेरे भाई विनोद रजक एवं भाभी हेमलता रजक भी मोटर सायकल से घर के लिये निकले थे। रात लगभग 12-40 बजे शहपुरा से आगे जबलपुर वायपास मेनरोड अमन ढाबा के सामने पहुंचे तभी जबलपुर तरफ से बस क्रमांक एमपी 09 एफ ए 8008 का चालक तेज गति लापरवाही खतरनाक तरीके से चलाते हुये लाया और उसके पीछे आ रहे उसके फुफेरे भाई विनोद रजक एवं भाभी हेमलता रजक की मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे उसके भाई भाभी की मोटर सायकल बस के सामने फस गयी बस की चपेट में आने से उसके फुफेरे भाई विनोद रजक 47 वर्ष तथा भाभी हेमलता रजक 38 वर्ष दोनों निवासी सुभाष वार्ड अधारताल के शरीर में गम्भीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पीएम के भिजवाते हुये बस चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बाइकों मेेंं भिड़ंत, एक की मौत
सिहोरा थाना क्षेत्र में बाइकों में भिड़ंत होने से एक की मौत हो गर्ई। पुलिस के मुताबिक चंद्रभान सेन निवासी ग्राम लमकना ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बड़े भाई राजेश सेन उनकी मोटर सायकल से शादी में शामिल होने के लिए परिणिता पैलेश सिहेारा जा रहे थे तथा दूसरी मोटर सायकल में वह भी अपने रिश्तदारों के साथ पीछे पीछे चल रहा था नायरा पेट्रोल पम्प के सामने बाइक क्रमांक एमपी 20 एन एस 0863 के चालक ने बडे भाई की मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे राजेश सेन को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।