फिल्म इमर्जेन्सी के खिलाफ सिख समुदाय हाईकोर्ट की शरण में

सोमवार को सुनवाई संभावित

 

जबलपुर। अभिनेत्री कंगना राणावत की आने वाली फिल्म इमर्जेन्सी के खिलाफ सिख समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। फिल्म के खिलाफ सिख समुदाय ने हाईकोर्ट की शरण ली है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म के ट्रेलर में सिख समुदाय को अत्यंत नकारात्मक तरीके से दिखाया गया है। याचिका पर सोमवार को सुनवाई संभावित है।

जबलपुर सिख संगत तथा श्री गुरु सिंह साहिब इंदौर की तरफ से उक्त याचिका दायर की गयी है। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता एन एस रूपराह ने बताया कि जबलपुर सिख संगत के अंतर्गत 20 गुरुद्वारे 16 शाला तथा 5 कॉलेज आते हैं। श्री गुरु सिंह साहिब इंदौर के अंतर्गत 30 गुरुद्वारे आते हैं। दोनों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया था। संयुक्त बैठक में कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमर्जेन्सी के विरोध का निर्णय लिया गया। फिल्म के ट्रेलर में सिख समुदाय को अत्यंत नकारात्मक रूप में प्रदर्शित किया गया है। जिसके खिलाफ केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय के सचिव को 6 सितंबर को प्रदर्षित होना है।

अधिवक्ता रूपराह में बताया कि फिल्म के ट्रेलर में वोट के बदले खालिस्तान की मांग करना तथा सिख समुदाय के लोगों को बस से उतारकर उनकी गोली मारकर हत्या करना बताया गया है। याचिका में कहा गया है कि फिल्म के प्रदर्शन से देश में सांप्रदायिक द्वेष उत्पन्न होगा। इसके अलावा सिख समाज की छवि धूमिल होगी। फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए उक्त याचिका दायर की गयी है।

Next Post

इंगोरिया पुलिस की बड़ी सफलता, किया अंधे कत्ल का खुलासा 

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार, जमीनी विवाद व अवैध संबंध के चलते की गई थी हत्या   नवभारत न्यूज उज्जैन। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव के मार्गदर्शन में किया अंधे कत्ल का […]

You May Like