नयी दिल्ली, 03 अक्टूबर (वार्ता) लोकसभा सचिवालय ने कहा है कि जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होलनेस को उचित प्रोटोकॉल और सुविधायें दी गयी हैं।
लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि संसद भवन परिसर के द्वार पर जमैका के प्रधानमंत्री के काफिले को रोके जाने संबंधी मीडिया रिपोर्ट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और श्री होलनेस को उचित प्रोटोकॉल और सुविधायें दी गयीं।
विज्ञप्ति के अनुसार श्री होलनेस और उनके प्रतिनिधिमंडल ने अपने भ्रमण के दौरान संसद भवन में दोनों कक्षों, संविधान कक्ष, गैलरी और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को देखा। प्रतिनिधिमंडल ने संविधान सदन में सेंट्रल हॉल का भी दौरा किया।