पाटन बायपास में हुआ दर्दनाक सडक़ हादसा
जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत पाटन बायपास में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने तांड़व मचाते हुए मोपेड सवार को कुचल दिया। हादसे में वाहन सवार की घटना स्थल ही दर्दनाक मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक खमरिया निवासी मोना उर्फ अभिनव पिता तेजीलाल बैन 36 वर्षीय का मोपेड से जा रहा था। शाम करीब चार बजे वह जैसे ही मटर मंडी पाटन बायपास पहुंचा तभी पिकअप क्रमांक एमपी 20 जेड जे 0884 वाहन चालक ने पिकअप को लापरवाही पूर्वक एवं तेज रफ्तार से चलाते हुए मोपेट सवार को कुचल दिया।
घसीटते हुए ले गया वाहन
पिकअप की रफ्तार इतनी तेज रही कि वह मोपेड समेत युवक को घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया था। मोपेड पिकअप में फंसी रही। युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हाथ के उड़े चीथड़े-
हादसे मेंं युवक के एक हाथ के चीथड़े उड़ गए थे। हादसे से लोगों की भीड़ जमा हो गई और चालक वाहन को छोडक़र भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पीएम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।