नवभारत न्यूज़
नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव धनेरिया कला में गुरुवार को ग्रामीणों और गौसेवकों ने एक आयशर ट्रक पकड़ा। यह ट्रक गांव दारू में रास्ते राजस्थान की ओर जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने आयशर ट्रक को रोककर तलाशी ली।
जिसमें गोवंश को बुरी तरह से ठूस कर भरा गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने गो सेवकों और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे गो सेवक के साथ पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर को पकड़ा। वहीं गोवंश को गोशाला पहुंचाया गया।
बताया जा रहा है गोवंश को अवैध तरीके से वध के लिए ले जाया जा रहा था। जिनकी संख्या करीब 17 है फिलहाल सभी गोवंश को गौशाला में सुरक्षित रखा गया है वहीं मामले में ट्रक ड्राइवर को पकडक़र पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी सौरभ पिता बाल मुकुंद ओर राहुल पिता इंदर सिंह निवासी जिला धार को हिरासत मे लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में आयशर ट्रक (एमपी 09 सीएफ 4252) को थाने पर खड़ा कराया है। मामले पर बघाना थाना प्रभारी पुष्पा राठौड़ ने बताया कि 2 आरोपी ड्राइवर और क्लीनर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही गोशाला में सभी बरामद किए गए गोवंश को रखा गया है। गौ सेवकों ने भी इस मामले में कठोर कार्रवाई करने और वाहन को राजसात करने की मांग की है।