108 एम्बुलेंस में फिर गूंजी किलकारी, महिला ने स्वस्थ बेटी को दिया जन्म  

नवभारत न्यूज़

नीमच। बुधवार की रात 11: 30 पर निबाहेड़ा ओर मंगलवार के बीच 108 एंबुलेंस में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने बेटी को जन्म दिया। सुरक्षित प्रसव के बाद परिजन खुश नजर आए। उन्होंने एंबुलेंस कर्मियों की तारीफ की। नीमच ग्वालटोली निवासी अजय पत्नी सोनू 28 वर्षीय को बुधवार की रात साढ़े ग्यारह बजे प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस कर्मी सोनू को लेकर नीमच जिला अस्पताल पहुचे। मगर, चिकित्सकों ने महिला की हालत को देखते हुए मेडिकल कालेज उदयपुर रेफर कर दिया। इसके बाद एंबुलेंस निबाहेड़ा मंगलवार के पास पहुंचे तो सोनू की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इसके बाद एंबुलेंस में तैनात पायलेट विजय चौहान व ईएमटी आशीष शर्मा ने एंबुलेंस को वही सडक़ किनारे खड़ी कर दी। और सूझबूझ के साथ सोनू का सुरक्षित प्रसव कराया। सोनू ने बेटी को जन्म दिया। इससे परिजन खुशी से झूम उठे। इसके बाद जच्चा-बच्चा को निम्बाहेडा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित हैं। परिजनों ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों की सराहना की।शर्मा ने एंबुलेंस को वही सडक़ किनारे खड़ी कर दी। और सूझबूझ के साथ सोनू का सुरक्षित प्रसव कराया। सोनू ने बेटी को जन्म दिया। इससे परिजन खुशी से झूम उठे। इसके बाद जच्चा-बच्चा को निम्बाहेडा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि जच्चा-बच्चा दोनों ही पूरी तरह सुरक्षित हैं। परिजनों ने सुरक्षित प्रसव कराने के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों की सराहना की।

Next Post

30, 31 को रीवा से भोपाल के बीच लगायेगी चक्कर

Thu Mar 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 14 मार्च, होली त्योहार के अवसर पर रीवा से भोपाल के बीच स्पेशल टे्रन के दो फेरे और लगेेंगे. रीवा आ चुके लोगों की वापसी के लिए यह स्पेशल ट्रेन 30 व 31 मार्च […]

You May Like