30, 31 को रीवा से भोपाल के बीच लगायेगी चक्कर

नवभारत न्यूज

रीवा, 14 मार्च, होली त्योहार के अवसर पर रीवा से भोपाल के बीच स्पेशल टे्रन के दो फेरे और लगेेंगे. रीवा आ चुके लोगों की वापसी के लिए यह स्पेशल ट्रेन 30 व 31 मार्च को चलेगी. चूंकि रीवा से भोपाल के बीच आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. इस कारण नियमित चलने वाली रेवांचल टे्रन की सीट कम पड़ जाती है. इस लिहाज से प्राय: रेल प्रशासन इस स्पेशल टे्रन का संचालन करता है. इस क्रम में गत दिवस पश्चिम मध्य रेलवे ने जो सूचना जारी की थी, उसमें 23 मार्च को भोपाल से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की जानकारी दी गई थी. अब गुरुवार को जारी सूचना में 30, 31 मार्च को टे्रन चलाने की घोषणा हुई है.

जानकारी दी गई है कि गाड़ी संख्या 01704 रीवा स्टेशन से 30 व 31 मार्च को शाम 6.45 बजे भोपाल के लिए रवाना होगी और अगली सुबह 4.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन भोपाल पहुँचेगी. ऐसे ही, गाड़ी संख्या 01703 रानी कमलापति स्टेशन से 31 मार्च व 1 अप्रैल को सुबह 6.25 बजे रवाना होगी, जो शाम 5 बजे रीवा स्टेशन पर आयेगी. यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना और विदिशा स्टेशन पर रुकेगी.

23 को रात सवा 10 बजे भोपाल से रीवा के लिए चलेगी स्पेशल

बता दें कि गत दिवस जो सूचना पमरे ने जारी की थी, उसके मुताबिक गाड़ी संख्या 02186 होली स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रीवा से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान करेगी, जो रात 9.15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02185 स्पेशल ट्रेन 23 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगली सुबह 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी. इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे.

Next Post

राज्य शैक्षणिक संवर्ग में सम्मिलित शिक्षक ओल्ड पेंशन के हकदार नहीं

Thu Mar 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका जबलपुर। राज्य शैक्षणिक संवर्ग में सम्मिलित किये गये शिक्षकों को ओल्ड पेंशन का लाभ प्रदान किये जाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल […]

You May Like