नयी दिल्ली 27 जुलाई (वार्ता) बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5506 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 4907 करोड़ रुपये की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद शनिवार को यहां जारी वित्तीय लेखाजोखा में कहा कि जून 2024 को समाप्त इस तिमाही में एनटीपीसी समूह की कुल आय 48982 करोड़ रुपये रही है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 43390 करोड़ रुपये की तुलना में 12.9 प्रतिशत अधिक है।
उसने कहा कि एकल आधार पर जून 2024 में समाप्त पहली तिमाही में कुल आय 45,053 करोड़ रुपये रही है जो पिछली अवधि के 39,681 करोड़ रुपये की आय की तुलना में 13.5 प्रतिशत अधिक है। पहली तिमाही कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 4511 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 4,066 करोड़ रुपये के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने जून 2024 में समाप्त तिमाही 114अरब यूनिट का उत्पादन किया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 104 अरब यूनिट था।