नयी दिल्ली, (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड योजना दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार है और इससे भाजपा ने करोड़ों रुपये की वसूली की है।
श्री गांधी ने केरल में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि श्री मोदी करोड़ों रुपये की इस उगाही का बचाव करने का प्रयास कर रहे हैं।
इस योजना में उगाही का अनोखा तरीका अपनाया गया है।
तरीके में जांच एजेंसियां कंपनियों पर कार्रवाई करती हैं और उसके बाद वही कंपनियां भाजपा को चंदा देती हैं।
कंपनियों को कॉन्ट्रैक्ट मिलते हैं, फिर वही कंपनियों भाजपा को चंदा देती हैं।
उन्होंने कहा कि मीडिया कभी भी इलेक्टोरल बॉन्ड योजना के बारे में बात नहीं करता।
इस बारे में कहीं कोई लेख लिखता है तो ईडी-सीबीआई उनके घर पहुंच जाती है।
आरएसएस भाजपा संविधान को बदलने की साजिश कर रहे है।
श्री गांधी ने कहा,“मोदी हिंदुस्तान के सिर्फ पांच-छह बड़े उद्योगपतियों के लिए ही काम करते हैं।
प्रधानमंत्री महंगाई बेरोजगारी जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाते हैं।