ग्वालियर । मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष जे पी नामदेव, प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन के मोहन सिंह कुशवाह प्रांतीय महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष आर पी शर्मा ने बताया कि आज विद्युत पेंशनर्स एवं प्रमुख पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा ग्वालियर के द्वारा संयुक्त रूप से अपनी मांगों के निराकरण हेतु जिलाधीश ग्वालियर को मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सोंपा ।
ज्ञापन में पेंशनर्स की जायज एवं ज्वलंत मांगों में प्रमुख रूप से पेंशनर्स को पेंशन की गारंटी अथवा एस्क्रो गारंटी दिये जाने, काॅम्यूटेशन की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 12 वर्ष करने, 30 जून को सेवानिवृत कर्मचारियों को न्यायालय के निर्देश अनुसार सभी पेंशनरी बेनिफिट दिए जाने, महंगाई राहत केंद्र के अनुरूप 50 फीसदी एरियर सहित प्रदान करने, 80 वर्ष पूर्ण होने के स्थान पर 79 वर्ष पूर्ण होने पर नियम अनुसार 20 फीसदी पेंशन वृद्धि करना, धारा 49 के अनुसार छत्तीसगढ़ की सहमति की बाध्यता समाप्त करने, कैशलेस हेल्थ बीमा पॉलिसी एवं आयुष्मान योजना का लाभ समस्त पेंशनर्स को प्रदान किया जाना, सेवानिवृत्ति के पश्चात क्रमशः 65 -70- 75-80 वर्ष में 5 फीसदी की वृद्धि करते हुए 80 में वर्ष में 20 फीसदी बढ़ोतरी करना शामिल है।
जिलाधीश कार्यालय पर बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनर्स समूह को मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष एस के जायसवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष जेपी नामदेव, पी पी मिश्रा मुरैना एवं राज्य पेंशनर्स के हीरा सिंह चौहान, मोहन सिंह कुशवाहा, रविंद्र त्रिपाठी, आर एस तरेटिया, भंवर सिंह जादौन, आर पी शर्मा एवं प्रीतम सिंह कुशवाह आदि ने संबोधित किया । इस अवसर पर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एसके जायसवाल, जेपी नामदेव, मदनलाल गुप्ता, राजेश शर्मा, इंजी ऐ एस मौर्य, एमके चतुर्वेदी, डीपी शर्मा, एमपीएस जादौन, रामकुमार राय, अनिल सक्सेना आदि उपस्थित थे । ज्ञापन देते समय भंवर सिंह जादौन एन के गोस्वामी, विजय दैपुरिया, रविंद्र त्रिपाठी श्री एस के जायसवाल जेपी नामदेव आर एस तरेटिया, आर पी कोरी विशंभर सिंह सिकरवार प्रहलाद सिंह नरवरिया आदि शामिल थे।