रेलवे यार्ड में मिला युवती का कटा शव

मचा हड़कंप, नहीं हो पाई लाश की शिनाख्त
ट्राली बेग में काटकर रख हुए थे टुकड़े
इंदौर: रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी ट्रेन की एक बोगी में सफाई के दौरान युवती की लाश के तीन टूकड़े मिलने से हड़कंप मच गया. लाश की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश के टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल एमवाय अस्पताल भेज जांच शुरु की.जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि रविवार की सुबह इंदौर से नागदा जाने वाली ट्रेन सफाई के दौरान जब यार्ड में खड़ी थी. सफाईकर्मी द्वारा ट्रेन की साफ-सफाई रात में ही की जा रही थी, उसी दौरान एक सफाईकर्मी दूसरे नम्बर की बोगी में सफाई कर रहा था, तब उसकी झाड़ू एक बर्थ के नीचे अटक गई.

सफाईकर्मी को लगा कि शायद कोई यात्री अपना सामान भूल गया. इस पर उसने नीचे झांक कर देखा तो बर्थ के नीचे एक ट्राली बैग व थैला रखा दिखाई दिया. ट्राली बैग में किसी भी तरह का लॉक नहीं लगा होने से सफाईकर्मी ने उसे बाहर निकाल कर चेक किया तो वहां चौंक गया बैग के अंदर युवती का शव दिखाई दिया. इस पर सफाईकर्मी ने तुरंत जीआरपी पुलिस को इसकी सूचना दी.
तीन हिस्सों में कटा था
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्राली बैग व थैला अपने कब्जे में लेकर पड़ताल की तो पता चला कि बैग में एक महिला का तीन हिस्सों में कटा हुआ शरीर मिला. जिसमें कमर से नीचे का हिस्सा व हाथ-धड़ से कटे मिले. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज जांच शुरु की.

Next Post

अंडरवियर में छुपाकर रखी थी ब्राउन शुगर

Mon Jun 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 14 ग्राम ब्राउनशुगर ले जाता आरोपी धराया इंदौर:एरोड्रम पुलिस ने अंडरवियर के अंदर 14 ग्राम ब्राउन शुगर छुपाकर ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय […]

You May Like