नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (वार्ता) सरकार द्वारा सोमवार को जारी अनंतिम आंकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति नवंबर, 2024 में खाद्य वस्तुओं, ईंधन और प्राथमिक वस्तुओं की मंहगाई का दबाव कम होने से घट कर 1.89 प्रतिशत पर आ गयी।
इस वर्ष अक्टूबर में यह 2.36 प्रतिशत और सितंबर में 1.91 प्रतिशत थी।
खाद्य मुद्रास्फीति अक्टूबर, 2024 के 11.59 प्रतिशत से घट कर नवंबर में 8.92 प्रतिशत पर आ गयी। इस दौरान विनिर्मित वस्तुओं की थोक मुद्रास्फीति 1.50 प्रतिशत से बढ़ कर दो प्रतिशत और प्राथमिक वस्तुओं की मुद्रास्फीति 8.09 प्रतिशत से घट कर 5.49 प्रतिशत पर आ गयी।
इस दौरान ईंधन के दाम सालाना आधार पर 5.83 प्रतिशत नीचे थे जबकि अक्टूबर में इसके दाम में सालाना आधार पर गिरावट 5.79 प्रतिशत थी।
खाद्य वस्तुओं के वर्ग में सब्जियों के दाम नवंबर में सालाना स्तर पर 28.57 प्रतिशत ऊपर रहे जो नवंबर,2023 में सालाना आधार पर 11.13 प्रतिशत अधिक थे।
नवंबर में चावल, गेहूं और दालों के थोक भाव सालाना आधार पर क्रमश: 7.58 प्रतिशत, 8.35 प्रतिशत और दालों के थोक भाव 5.92 प्रतिशत ऊपर थे।