स्टेयरिंग फेल होने से ट्रक ढाबे में घुसा, ड्राइवर की मौके पर मौत

रतलाम। रतलाम के समीप नामली रोड पर में गुरूवार सुबह महू-नीमच फोरलेन पर एक ट्रक की स्टेयरिंग फेल हो गई। ट्रक ड्रायवर संतुलन खो बैठा। ट्रक सडक़ से नीचे उतर कर एक ढाबे में जा घुसा। दुर्घटना में ट्रक ड्रायवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह करीब 9.30 से 10 बजे की बीच की है। जावरा की तरफ से लोहे के पाइप से भरा ट्रक रतलाम आ रहा था। इप्का फैक्ट्री व सेजावता के बीच फोरलेन पर अचानक स्टेयरिंग फेल होने से ट्रक असंतुलित होकर सडक़ से नीचे उतर कर राजपूतना ढाबे की दीवार से जा टकराया। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक में रखे लोहे के पाइप आगे की तरफ आर पार हो गए। ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक का स्टेयरिंग भी टूट गई। ड्रायवर स्टेयरिंग व ट्रक के नीचे के हिस्से में फंस गया। दुर्घटना में ड्राइवर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Next Post

दो घण्टे की बारिश से जलमग्र हुआ बैढ़न इलाका, घरो एवं दुकानों में घुसा पानी

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झूम कर बरसा सावन महीने का बदरा, उमस से मिली कु छ राहत, उफान पर आ गई ननि के शहर एवं गली-मोहल्लें की नालियां, वार्डवासी रहे परेशान नवभारत न्यूज सिंगरौली 1 अगस्त। गुरूवार की दोपहर 3 बसे […]

You May Like