भोपाल, अगस्त. भोपाल रेलवे स्टेशन स्थित ओवर ब्रिज के नीचे सो रहे एक युवक की जेब से 50 हजार रुपये कीमत के तीन मोबाइल फोन चोरी हो गए. उसने अपनी जेब में दोस्तों के भी दो मोबाइल रखे हुए थे. जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार विदिशा निवासी रामलखन अपने दोस्तों राहुल और अनुराग के साथ उज्जैन गया था. वहां से तीनों युवक उज्जैन भोपाल एक्सप्रेस में सवार होकर रात करीब सवा दस बजे भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे. रात होने के कारण वह प्लेटफार्म क्रमांक-6 स्थित नए ओवरब्रिज के नीचे जाकर सो गए. इस दौरान राहुल और अनुराग ने अपने मोबाइल फोन रामलखन को दे दिये थे, जिसे उसने अपनी पैंट की जेब में रख लिया था. तड़़के करीब तीन बजे नींद खुली तो रामलखन की पैंट की जेब में तीनों के मोबाइल फोन गायब थे. चोरी गए मोबाइलों की कीमत 50 हजार रुपये बताई गई है. घर जाकर युवतों ने मोबाइलों के बिल निकाले और उसके बाद विदिशा जीआरपी जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई. केस डायरी आने के बाद भोपाल जीआरपी ने असल कायमी कर ली है. ट्रेन के इंतजार में जेब से मोबाइल चोरी मंडीबामौरा में रहने वाले यूसुफ खान पिछले दिनों अपने पिताजी के साथ इलाज के लिए भोपाल आये थे. वापस जाने के लिए वह भोपाल स्टेशन के फ्लेटफार्म क्रमांक-2 पर रीवांचल एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे. उस वक्त प्लेटफार्म पर काफी भीड़ थी. इसी बीच किसी ने उनके पिताजी के पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन चोरी कर लिया. चोरी गए मोबाइल की कीमत 15 हजार रुपये बताई गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
You May Like
-
8 months ago
मोदी का भाेपाल में रोड शो
-
4 months ago
ईरान ने अमेरिकी खुफिया बयानों को किया खारिज
-
2 months ago
मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को
-
4 months ago
लगातार तीसरे दिन पूरा शहर जाम
-
4 months ago
बंगलादेश के महमुदुल हसन पाकिस्तान दौरे से बाहर