दो घण्टे की बारिश से जलमग्र हुआ बैढ़न इलाका, घरो एवं दुकानों में घुसा पानी

झूम कर बरसा सावन महीने का बदरा, उमस से मिली कु छ राहत, उफान पर आ गई ननि के शहर एवं गली-मोहल्लें की नालियां, वार्डवासी रहे परेशान

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 1 अगस्त। गुरूवार की दोपहर 3 बसे से लेकर करीब डेढ़ घण्टे तक जिला मुख्यालय बैढ़न व आसपास के गांव में हुई मूसलाधार बारिश में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। वही तेज बारिश के चलते घरों एवं दुकानों में इस तरह पानी भरने लगा कि दुकानदार से लेकर रहवासी भी परेशान हो गए।

दरअसल जिला मुख्यालय बैढ़न में दो दिन से मौसम ने करवट बदल दिया है। बीते दिवस कल से ही अंचल में बूंदा-बांदी का दौर चल रहा था। आज दिन गुरूवार की अल सुबह से ही रीमझीम सावन की फुहारे बरश रही थी। सुबह 7 बजे के बाद सूर्य देवता के दर्शन भी होने लगे । लेकिन दोपहर बाद जिला मुख्यालय बैढ़न सहित आसपास के इलाके में पहले धीमी बारिश शुरू हुई। इसके बाद करीब एक घण्टे तक मूसलाधार बारिश ने सावन महीना अपना असली रूप दिखा दिया। आलम यह था कि इस घनघोर बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। वही कॉलेज मार्ग, कॉलेज चौक , शांति नगर, विश्वकर्मा मोहल्ला, गनियारी सहित डीएव्ही मार्ग, माजन मोड़ सहित वार्ड क्रमांक 40 के ताली मार्ग के डॉ. रीतू पटेल के घर के पास, वार्ड क्रमांक 41 शांति मोहल्ला समेत बस स्टैंड राजीव कॉम्पलेक्स के दुकानों एवं राजकमल होटल के सामने सुरेन्द्र सिंह पटवारी के मोहल्ले के घरों में इस तरह पानी भरा कि लोगों की मुसीबते बढ़ गई। इस दौरान नगर निगम के नालियां जाम होने से साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई और लोगबाग नगर निगम को कोसने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे थे।

दुकानों एवं घरों में भरा लबालब पानी

एक से डेढ़ घण्टे के बीच हुई मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के व्यवस्थाओं कि पोल खुल गई। नालियां चोक होने से पानी सड़क एवं दुकानों तथा घरों में इस तरह भरने लगा कि दुकानदार से लेकर रहवासी भी परेशान हो गए। आलम यह था कि कॉलेज मोड़ व कॉलेज मार्ग के सड़क में करीब डेढ़ फीट पानी जमा होने से कई दुकानों एवं विनोद शाह के मकान में भी पानी भर गया। यही हाल कॉलेज चौक मुख्य मार्ग इन्दौर कार श्रंृगार दुकान का था। जहां नाली का पानी भरने से सामान तैरने लगे।

Next Post

मुख्यमंत्री ने सकरिया में लगाया रूद्राक्ष का पौधा

Thu Aug 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत किया पौधा रोपण नवभारत न्यूज चितरंगी 1 अगस्त। रक्षाबंधन एवं श्रवण उत्सव के अवसर पर चितरंगी में आयोजित लाड़ली बहनों के लिए अभार सह उपहार कार्यक्रम में […]

You May Like

मनोरंजन