मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत किया पौधा रोपण
नवभारत न्यूज
चितरंगी 1 अगस्त। रक्षाबंधन एवं श्रवण उत्सव के अवसर पर चितरंगी में आयोजित लाड़ली बहनों के लिए अभार सह उपहार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत सकरिया में रूद्राक्ष का पौधा लगाया। इस अवसर पर मौजूद अन्य जन प्रतिनिधियों ने भी अभियान के दौरान औषधिक पौधों का रोपण कर अभियान में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर राज्यमंत्री राधा सिंह, सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक राम निवास शाह, राजेन्द्र मेश्राम, विश्वामित्र पाठक ने पौधरोपण किया गया। पौध रोपण कार्यक्रम में सिंगरौली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिलीप शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा के प्रदेश उपाध्याक्ष कांत देव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, पूर्व विधायक अमर सिंह, राम लल्लू बैस सहित डीआईजी साकेत पाण्डेय, अपर आयुक्त रीवा अरूण परमार, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, डीएफओ अखिल बंसल समेत अन्य मौजूद रहे।