पेरिस (वार्ता) भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल रविवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की टेबल टेनिस (टेटे) स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी।
भावना पटेल ने आज खेले गए मैच में मेक्सिको की मार्था वेर्डिन को 11-3, 11-6, 11-7 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में भावना मुकाबला चीन की यिंग झोउ से होगा।
टोक्यो पैरालंपिक की रजत पदक विजेता भावना पटेल पैरालंपिक खेलों में अपने लगातार दूसरे पदक से सिर्फ दो कदम दूर हैं।