पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला

भोपाल:निशातपुरा इलाके में रहने वाले एक युवक पर दो लोगों ने चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया. दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक अमन कालोनी में रहने वाला आदिल खान (18) डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता है. वकील कालोनी में रहने वाले अबीन के साथ कुछ दिनों पहले उसका विवाद हुआ था, जिस पर उसने अबीन पर हमला किया था.

उसके बाद से दोनों के बीच रंजिश चल रही थी. सोमवार की रात करीब दस बजे अबीन ने पुराने विवाद को सुलझाने लिए आदिल को बुलाया था. आदिल पहुंचा तो अबीन और उसका साथी मिले. दोनों पुराने झगड़े को लेकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगे. आदिल ने जब गाली देने से मना किया तो दोनों ने मारपीट करते हुए उस पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में आदिल को गंभीर चोट आई है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.

दंपति के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज
भोपाल, 19 नवंबर. महिला थाना पुलिस ने एक युवती की रिपोर्ट पर दंपति के खिलाफ छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक 25 वर्षीय युवती प्ले स्कूल चलाती है. पिछले जून के महीने में उसने मिसरोद में रहने वाले गगन नामक युवक का मकान स्कूल चलाने के लिए किराए पर लिया था. उसके बाद गगन युवती के साथ अश्लील बातें करने लगा. वह वीडियो काल करके उसे परेशान करता था. इसकी जानकारी युवती ने गगन की पत्नी को दी थी. इस पर गगन नाराज हो गया और पत्नी के साथ मिलकर युवती को धमकाने लगा. घटना के बाद पीडि़ता ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. बाद में उसने महिला थाने जाकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है

Next Post

68वीं शालेय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ, 10 संभाग के खिलाड़ी हो रहे शामिल

Wed Nov 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिंगरौली : जिले में एनसीएल ग्राउंड मोरवा के पजरेह में 19 से 22 नवंबर तक 68 वीं शालेय राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन विधायक रामनिवास शाह की मुख्य आतिथ्य और कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला की अध्यक्षता में […]

You May Like