वन मंत्रालय के लिए मारामारी

सियासत

वन मंत्री के रूप में चुनाव लड़े रामनिवास रावत के हार के बाद वन जैसा मलाईदार विभाग लेने के लिए मंत्रियों में होड़ मच गई है. खासतौर पर विंध्य, बघेलखंड और महाकौशल के मंत्री इस विभाग के चक्कर में है. रामनिवास रावत से पूर्व वन मंत्री रहे नागर सिंह चौहान ने तो बाकायदा मीडिया के सामने अपनी इच्छा जाहिर कर दी है. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों में फेरबदल दिसंबर के अंत में कर सकते हैं.दरअसल, विजयपुर उपचुनाव में वन मंत्री रामनिवास रावत की हार और उनके इस्तीफे के बाद वन विभाग को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं.

वन मंत्रालय की अहमियत के चलते भोपाल से दिल्ली तक नेताओं के बीच लॉबिंग तेज हो गई है. हालांकि, जानकारों का कहना है कि अब कैबिनेट विस्तार दिसंबर अंत या जनवरी में ही होने की संभावना है. वन विभाग पहले मंत्री नागर सिंह चौहान के पास था. उनसे ही यह विभाग लेकर रावत को सौंपा गया था. अब नागर दोबारा वन मंत्री बनना चाह रहे हैं. वो कई बार मीडिया को कह चुके हैं कि कार्यकर्ताओं की इच्छा है कि मैं वन मंत्री बनूं! मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और संगठन जो जिम्मेदारी देगा, उसे निभाऊंगा. सूत्रों के अनुसार, दिसंबर अंत या जनवरी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल कर सकते हैं.

इसके अलावा निगम, मंडल, प्राधिकरण और आयोगों में राजनीतिक नियुक्तियों पर भी निर्णय होने की संभावना है. अमरवाड़ा से भाजपा के टिकट पर उपचुनाव जीतकर आए कमलेश शाह भी मंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं. चुनाव के दौरान भाजपा नेतृत्व ने उन्हें आश्वासन दिया था, इसके चलते शाह अपनी दावेदारी को लेकर सक्रिय हैं. वन विभाग के दावेदार नेताओं ने दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकातों का सिलसिला तेज कर दिया है. मंत्री नागर सिंह चौहान, विजय शाह समेत अन्य मंत्री और विधायकों के दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने की चर्चा है. इसके अलावा मंत्री राकेश शुक्ला, गौतम टेटवाल, कृष्णा गौर के नाम की भी चर्चा है.

वहीं, वरिष्ठ विधायक में गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह और संजय पाठक भी मंत्री बनने के लिए जोर लगा रहे हैं. वन विभाग को प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण विभाग माना जाता है, क्योंकि इसमें वन संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और पर्यावरणीय मंजूरी जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं. यह बजट के हिसाब से भी बड़ा है. करीब छह हजार करोड़ के बजट वाले विभाग में केंद्र सरकार से केंपा फंड और अन्य योजनाओं के तहत हर साल भारी बजट मिलता है, जिससे इसकी महत्ता और बढ़ जाती है

Next Post

इंदौर-उज्जैन के बीच नया फोरलेन, सिंहस्थ बाईपास फोर लेन

Thu Dec 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लगाई सौगातों की झड़ी उज्जैन: 12 वर्षों में एक बार सिंहस्थ महाकुंभ महाकाल की नगरी में लगता है. इसके लिए सरकार निर्माण कार्य, विकास कार्य और साधु संतों की सुविधा […]

You May Like