एनएच 39 में लगा लम्बा जाम, देवसर के दुकानों में भी भरा पानी
नवभारत न्यूज
देवसर 1 अगस्त। देवसर अंचल में गुरूवार की देर शाम तेज बारिश से जन जीवन जहां अस्त-व्यस्त हो गया। वही एनएच 39 सीधी-सिंगरौली के देवसर के पूर्व स्थित कोतरी नदी के उफान पर आने से कई घण्टे आवागमन बाधित रहा।
दरअसल गुरूवार को देवसर क्षेत्र में दोपहर बाद आसमान में काले बादल मड़रा रहे थे। दिन के ढलने के बाद देवसर क्षेत्र में झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब आधा घण्टा से अधिक समय तक इतनी तेज बारिश हुई कि देवसर बाजार के मुख्य सड़क मार्ग एवं कई दुकानों में पानी जमा होने लगा। वही सीधी-सिंगरौली एनएच 39 के जोगिनी-हर्रा चन्देल गांव के मध्य स्थित कोतरी नदी देखते ही देखते तमतमागई। आलम यह था कि कोतरी नदी के अचानक उफान पर आने से सीधी-सिंगरौली-देवसर मार्ग का आवागमन पूरी तरह से ठप होने के कारण सैकड़ों वाहन जाम में फंस गए हैं। इधर देवसर बाजार के कई दुकानों में पानी भरने से दुकानों की सामग्री भी पानी में तैरने लगे। अंचल में रूक-रूक कर तेज चमक गरज के साथ मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा। साथ ही क्षेत्र के खेत, तालाब, बांध लबालब पानी से भर गए। साथ ही क्षेत्र के कई नदी-नाले भी उफान पर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी एक-दो दिन बारिश और होगी।
कॉलेज चौक बिलौंजी में लगा जाम
बारिश ने नगर निगम के साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दिया है। आलम यह था कि शाम 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बिलौंजी कॉलेज चौराहा पर जाम से लोग जूझते रहें। हालात यह रहा कि कॉलेज मार्ग की नालियां चोक होने से करीब डेढ़ से दो फीट तक सड़क में पानी भरा कि बड़े वाहनों के आवागमन को रोक देना पड़ा। जिसके चलते बैढ़न-विंध्यनगर मुख्य मार्ग के कॉलेज चौराहा में जाम जैसे हालात से वाहन चालको को जूझना पड़ा। करीब ढाई घण्टे से अधिक समय तक जाम लगता रहा। साथ ही पानी के निकासी के लिए नगर निगम की जेसीबी मशीने जद्दोजहद करती रही। वही बारिश से ताली सहित नव जीवन विहार-विंध्यनगर के कई दुकानों एवं रहायसी घरों में पानी भरने से लोग दूसरे घरों का सहारा लेने लगे।