नशीली कफ सिरफ के साथ पकड़े गये चार आरोपी

जप्त की गई कार सहित मोबाइल, शुभकामना अपार्टमेन्ट में पुलिस ने दी दबिश
नवभारत न्यूज
रीवा, 27 जुलाई, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के सख्त निर्देश के बाद रीवा पुलिस नशीली कफ सिरप के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही शुरू कर दी है. मुखबिर से मिली सूचना पर चोरहटा पुलिस ने भारी मात्रा मे नशीली कफ सिरप सहित चार आरोपियो को गिरफ्तार किया है. चार लाख 89 हजार की नशीली कफ सिरप जप्त की गई है और महेन्द्र एक्सयूवी गाड़ी सहित मोबाइल जप्त किये गये है.
मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शिवाजी नगर मैदानी में स्थित शुभकामना अपार्टमेन्ट के नीचे पार्किग स्थल में बिना नंबर की सिल्वर कलर की एक्सयूवी गाड़ी खड़ी है. जिसमें कुछ लोगो द्वारा अवैध नशीली कफ सिरफ की खेप लोड की गयी है जो सही समय में ले जाने की फिराक में है. सूचना पर एसडीओपी उदित मिश्रा त्यौथर रीवा के मार्ग दर्शन में जोनल टीम एवं थाना चोरहटा पुलिस को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया. तत्काल थाना प्रभारी थाना चोरहटा हमराह बल के साथ शिवाजी नगर मैदानी में स्थित शुभकामना अपार्टमेन्ट के नीचे पार्किग स्थल में घेराबंदी करते हुये बिना नंबर की सिल्वर कलर की एक्सयूवी गाड़ी मौके पर मिली. जिसे घेराबन्दी कर बिना नंबर की गाड़ी में तीन संदेही प्रकाश शुक्ला पिता सीता प्रसाद शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी हिनौता थाना सेमरिया जिला रीवा हाल मुकाम ढेकहा रायल सिनेमा के पास सिविल लाइन रीवा, आयुष पाण्डेय उर्फ मनु पिता राजीव पाण्डेय उम्र 24वर्ष निवासी दादर पाण्डेय टोला थाना चोरहटा, कौशल कुशवाहा पिता महावीर कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी अमरपाटन नादन टोला जिला मैहर हाल मुकाम शुभकामना त्रिपाठी अपार्टमेन्ट कमरा नं. 206 मैदानी थाना चोरहटा जिला रीवा को गिरफ्तार किया गया. वाहन की तलासी ली गई तो वाहन में सफेद कलर की 10 वोरी प्रत्येक बोरी में 02 खाकी कलर के कुल 20 कार्टून मिले जिन्हे खोलकर देखा गया तो प्रत्येक कार्टून में 120 शीशी कुल 2400 शीशी नशीली ओनरेक्स कफ सिरफ आरोपीगणों के कब्जे से बरामद किया गया. आरोपीगणों से सघन पूछताछ करने पर कमरा नं.104 में चौकीदार तिवारी की देखरेख में और कफ सिरफ कमरे के अंदर रखे होना. आरोपीगणो की निशादेही पर शुभकामना त्रिपाठी अपार्टमेन्ट के कमरा नं. 104 में चौकी दार आरोपी देवेश कुमार तिवारी पिता रामराज तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी देवरी बिरसिंहपुर थाना अमरपाटन जिला मैहर के कब्जे से 02सफेद कलर की बोरी के अंदर 04 खाकी कलर के कागज के कार्टून में कुल 480 शीशी शीशी नशीली ओनरेक्स कफ सिरफ कुल 2880 शीशी नशीली ओनरेक्स कफ सिरफ कुल कीमती 489600 बरामद किया गया. आरोपियो ने अपने अन्य साथियों के साथ उक्त नशीली ओनरेक्स कफ सिरफ रीवा में बिक्री हेतु लाया जाना बताया. आरोपीगणों को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध किया गया है. थाना प्रभारी चोरहटा श्रृंगेश राजपूत महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Next Post

आरईसी का मुनाफा 16.57 प्रतिशत बढ़ा

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 27 जुलाई (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की वित्त पोषण कंपनी आरईसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3460.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के […]

You May Like