उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने सडक़ निर्माण कार्य की समीक्षा की

नवभारत न्यूज

रीवा, 8 दिसम्बर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सिलपरा-बेला रिंग रोड तथा ढेकहा तिराहे से करहिया मंडी सडक़ निर्माण कार्य की समीक्षा की. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में श्री शुक्ल ने सिलपरा – बेला रिंग रोड के अद्यतन कार्य की जानकारी लेते हुए इसमें और अधिक गति देने के निर्देश दिये. उन्होंने रिंग रोड में आरओवी तथा पुल निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करते हुए सडक़ कार्य को अक्टूबर 2025 तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया. श्री शुक्ल ने ढेकहा तिराहे से करहिया मंडी तक के सडक़ निर्माण कार्य की बाधाओ को दूर करते हुए कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये. बैठक में उप मुख्यमंत्री ने बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में ठण्ड से बचाव के लिये गौवंश के लिये बनाये जा रहे शेड निर्माण कार्य को आगामी दस दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये. इस अवसर पर उन्होंने हिनौती गौधाम में अधोसंरचना विकास के कार्यों की जानकारी प्राप्त की. बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित निर्माण विभाग के अधिकारी, जिला पंचायत के संजय सिंह उपस्थित रहे.

Next Post

अमर हो जाता है जो देश पर बलिदान हो जाता है।

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email *अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में हजारों श्रोताओं ने देर रात तक कविताओं का आनंद लिया।*   *पेटलावद।*   *‘‘भाव सूचियां बहुत है, भाव सिर्फ राम है।राम वन गये थे अपने राम की तलाश मै।‘‘* जैसे पंक्तियों के […]

You May Like