पंचांग 09 सितम्बर 2024:-
रा.मि. 18 संवत् 2081 भाद्रपद शुक्ल षष्ठी चन्द्रवासरे शाम 5/7, विशाखा नक्षत्रे दिन 2/58, वैधृति योगे रात 10/38, तैतिल करणे सू.उ. 5/49 सू.अ. 6/11, चन्द्रचार तुला दिन 8/29 से वृश्चिक, शु.रा. 8,10,11,2,3,6 अ.रा. 9,12,1,4,5,7 शुभांक- 0,3,7.
——————————————————–
आज जिनका जन्म दिन है- मंगलवार 10 सितम्बर 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में व्यवसाय में सुधार होगा. पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. वर्ष के मध्य में मित्रों एवं भाईयों से सहयोग कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. लाभ होगा, वर्ष के मध्य में मित्रों एवं भाईयों से सहयोग कार्यक्षेत्र में वृद्धि होगी. दाम्पत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. लाभ होगा, वर्ष के अन्त में विवादित राजनैतिक कार्य का सामना करना पड़ सकता है. जिससे तनाव रहेगा. व्यापार व्यवसाय में परिश्रम एवं व्यस्तता रहेगी.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को व्यापार में लाभ होगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को मित्रों व भाईयों से तनाव रहेगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को कार्यो में रूचि रहेगी. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को दाम्पत्य जीवन सुखमय और शांतिपूर्ण रहेगा. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को व्यर्थ की भागदौड़ में व्यय होगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को अनेक समस्याओं से सफलता प्राप्त होगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को अपने कार्य करने में सफलता मिलेगी.
——————————————————–
आज का भविष्य- सोमवार 09 सितम्बर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक मिलनसार, संतोषी, एकांतप्रिय महत्वाकांक्षी स्वाभाव का होगा. इनकी शिक्षा अच्छी होगी. नौकरी में अच्छी सफलता प्राप्त होगी. माता पिता के प्रति आस्थावान और स्नेही रहेगा.
——————————————————–
मेष- खानपान में सावधानी रखें. कारोबारी साझेदारी लाभदायक रहेगी. धर्म में आस्था बढ़ेगी. अनावश्यक विवाद को न बढ़ायें. आश्वासनों को पूर्ण नहीं कर पायेंगे.
वृषभ- विरोधियों को मात देने में सफल रहेंगे. प्रियजन से मुलाकात सुखद रहेगी. आर्थिक क्षेत्र में चल रहा प्रयास सफल होगा. मनोरंजन आदि के योग है.
मिथुन- अधिकारियों से बातचीत में नरमी बरतें. अचानक नई बात सामने आ सकती है. परिणाम सुखद एवं लाभदायक अनुकूल रहेंगे. शुभचिन्तकों की मदद मिलेगी.
कर्क- अधिकारियों से तालमेल बना रहेगा. अनावश्यक खर्च से परेशानी होगी. आजीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. परिवर्तन के प्रयास सार्थक होंगे. मनोरंजन में खर्च होगा.
सिंह- कानूनी मामले में अनदेखी करके परेशानी बढ़ा लेंगे. कार्य योजना में बदलाव से लाभ होगा. आर्थिक योजना को बल मिलेगा. पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.
कन्या- लंबित योजनायें फिर से शुरू हो सकती हैं. कार्यस्थल पर विवाद से तनाव बढ़ेगा. कोइ ऐसा कार्य बनेगा, जिससे आपको आत्म संतोष प्राप्त होगा.
तुला- बिना मांगे दूसरों को सलाह देना भारी पड़ सकती है. आय व्यय का संतुलन बनाकर चलें. छोटी मोटी बातों पर उत्तेजित होकर अपना काम न बिगाड़े.
वृश्चिक- वाहन खरीदने का मन बनेगा. गलतफहमी से रिश्तों में दरार आयेगी. अपनों का भरपूर सहयोग मिलेगा. जारी प्रयास सफल और सार्थक होगा. शुभ संदेश मिलेगा.
धनु- कार्यक्षेत्र में अधिकार और बर्चस्व बढ़ेगा. सहयोगी उपलब्धियों से ईष्र्या करेंगे. पारिवारिक सुख संबंधों में निकटता आयेगी. पुरस्कार लाभ का योग है.
मकर- प्रभावशाली लोगों के संपर्को का लाभ होगा. व्यापारिक साझेदारी लाभकारी रहेगी. पारिवारिक स्तर पर सामंजस्य बैठाने का प्रयास करें. आपको थोड़ीे परेशानियों का अनुभव होगा.
कुम्भ- सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढक़र हिस्सा लेंगे. मेहनत के शानदार परिणाम मिलेंगे. धन व्यय होगा. व्यवसायिक समस्याओं का सरलता से समाधान होगा.
मीन- मन की बात अपनों से कह दें, संबंधों में मधुरता आयेगी.यात्रा का योग है. विरोधी वर्ग सक्रिय रहेगा. आर्थिक क्षेत्र में किया गया प्रयास सफल होगा.
——————————————————–
व्यापार-भविष्य:
भाद्रपद शुक्ल षष्ठी को विशाखा नक्षत्र के प्रभाव से गुड़ खांड, के भाव में उठाल आयेगा. लाल रंग की वस्तुओं में तेजी होगी. रूई, चांवल सरसों, लाख गेहॅू, चना, के भाव में वृद्धि होगी. आज बाजार का रूख देखकर कार्य करें. भाग्यांक 6068 है.
——————————————————–