नयी दिल्ली 27 जुलाई (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की वित्त पोषण कंपनी आरईसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3460.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2968.05 करोड़ रुपये की तुलना में 16.57 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय कुमार देवांगन ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी देते हुये कहा कि आरईसी की आय जून 2024 में 13092.44 करोड़ रुपये हो गयी है जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,108.16 करोड़ रुपये रही थी।
उन्होंने काह कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल व्यय 8743.22 करोड़ रुपये रहा है जबक पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 7,386.99 करोड़ रुपये रहा था।
उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10 के शेयर पर 3.50 रुपये का अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है और यह लाभांश 9 अगस्त 2024 की तिथि की शेयरधारित पर दिया जायेगा।