आरईसी का मुनाफा 16.57 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली 27 जुलाई (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र की वित्त पोषण कंपनी आरईसी लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3460.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2968.05 करोड़ रुपये की तुलना में 16.57 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अजय कुमार देवांगन ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी देते हुये कहा कि आरईसी की आय जून 2024 में 13092.44 करोड़ रुपये हो गयी है जो एक साल पहले इसी अवधि में 11,108.16 करोड़ रुपये रही थी।

उन्होंने काह कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कुल व्यय 8743.22 करोड़ रुपये रहा है जबक पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 7,386.99 करोड़ रुपये रहा था।

उन्होंने कहा कि निदेशक मंडल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10 के शेयर पर 3.50 रुपये का अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है और यह लाभांश 9 अगस्त 2024 की तिथि की शेयरधारित पर दिया जायेगा।

Next Post

हरदौल अखाड़े के उस्ताद रामचन्द्र पाठक के लिए मुक्तिधाम में अखाड़ा प्रदर्शन कर दी गई विदाई

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज दमोह. शहर के बिलवारी मुहल्ला बजरिया वार्ड नंबर 2 पत्रकार पंडित अरविंद पाठक, पंडित अखिलेश पाठक के पिता श्री जी और बुंदेलखंड के वरिष्ठ पहलवान और महंत पंडित रामचन्द्र पाठक का लंम्बी बीमारी के बाद […]

You May Like