नवभारत न्यूज
रीवा/चाकघाट, 6 दिसम्बर, जिले में बढ़ती वाहन दुर्घटना में गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्तियों को पुलिस विभाग द्वारा 5 हजार का पुरस्कार एवं सम्मानित किए जाने की योजना पूरी तरह से हवा हवाई सिद्ध हो रही है.
रीवा जिले के पुलिस विभाग ने एक योजना बनाई थी जिसमें सडक़ दुर्घटना में गंभीर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत एवं सम्मानित किए जाने की योजना का प्रचार प्रसार किया गया था किंतु इस योजना पर क्रियान्वयन नहीं किया गया. अनेक ऐसे लोग जो दुर्घटना के समय वाहन दुर्घटना में घायलों को अपने साधन से अस्पताल पहुंच कर घायलों की जान बचाने का काम किया था उन्हें सम्मानित एवं पुरस्कृत किए जाने की योजना आज तक धरातल पर लागू नहीं हो पाई. जबकि इस योजना से तमाम लोगों को पुरस्कृत और सम्मानित करके लोगों के अंदर यह भाव भरा जा सकता था कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया जाए और उसके प्राणों की रक्षा की जा सके. किंतु यहां पर ऐसा नहीं हो रहा है. जिन लोगों को पुरस्कार मिलनी थी तथा उन्हें जिला मुख्यालय पर सम्मानित होना था वह भी मामला खटाई में पड़ गया है. सडक़ हादसे हो जाते है लेकिन लोग अस्पताल पहुंचाने के बजाय वीडियो बनाते रहते है.