दुबई (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहे टी-20 विश्वकप 2024 के लिए पुरस्कार राशि पिछले वर्ष के मुकाबले बढ़कर दोगुना लगभग 94 करोड़ रूपये करने की घोषणा की है।
आईसीसी की घोषणा के अनुसार इस बार के टूर्नामेंट में कुल 11.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 94 करोड़ रूपये) की पुरस्कार राशि रखी गई है।
पिछले टी-20 विश्वकप की कुल पुरस्कार राशि लगभग 47 करोड़ रूपये थी जिसे इस बार बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है।
इस बार टी-20 विश्वकप का खिताब जीतने वाली टीम को 2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 20.37 करोड़ रूपये) मिलने वाले हैं।
यह पिछले बार के विजेता को मिली रकम से सात करोड़ रूपये अधिक हैं।
इस बार उपविजेता टीम को 1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 10.64 करोड़ रूपये) मिलने वाले हैं।
पिछली बार उपविजेता रहने वाली टीम को लगभग 6.65 करोड़ रूपये मिले थे।
सेमीफाइनल हारने वाली दो टीमों को लगभग 6.55 करोड़ रूपये मिलने वाले हैं।
सुपर-8 से बाहर होने वाली चार टीमों को लगभग 3.17 करोड़ रूपये तथा वहीं 10वें, 11वें और 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.05 करोड़ रूपये मिलेंगे।
13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.87 करोड़ रूपये की राशि दी जायेगी।
सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा हर टीम को एक मैच जीतने के लिए लगभग 26 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी।