आबकारी विभाग की अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध छापामार कार्यवाही

अवैध मदिरा सहित परिवहन में लिप्त वाहन जब्त

खरगोन: लोकसभा चुनाव-2024 को ध्यान में रखते हुए जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में आबकारी विभाग की टीम ने 30 अप्रैल को बाकानेर में छापामार कार्यवाही कर अवैध मदिरा एवं उसके परिवहन में लिप्त बोलेरा वाहन को जब्त किया है। वाहन एवं मदिरा की कीमत लगभग 10 लाख रुपए हैं।आबकारी विभाग की टीम ने 30 अप्रैल की मध्य रात्रि में मुखबीर की सूचना के आधार पर आबकारी कन्ट्रोल प्रभारी श्री सजेंद्र मोरी के नैतृत्व में वृत्त महेश्वर के बाकानेर में अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही की है।

मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पगारा थाना धरमपुरी जिला धार निवासी 22 वर्षीय आरोपी अर्जुन पिता कालू नायक एवं रामाधामा थाना धरमपुरी निवासी 22 वर्षीय आरोपी अल्केश पिता मगन सोलंकी को वाहन महिंद्रा बोलोरो क्रमांक एमपी-11-टी-1596 से लेमाउंट कैन बीयर 20 पेटी (480 नग 240 बल्क देशी) तथा देशी मदिरा प्लेन 30 पेटी (1500 नग 270 बल्क देशी) कुल 50 पेटियों में 510 बल्क लीटर मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करते पाया गया। इस कार्यवाही में जब्त मदिरा एव वाहन की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। प्रकरण वृत्त महेश्वर आबकारी उपनिरीक्षक श्री देवराज नगीना द्वारा कायम कर विवेचना की जा रही है।इस कार्यवाही में जब्त मदिरा के स्रोत के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। जिस दुकान या लायसेंसी अभिकर्ता से मदिरा लेना पाया जाएगा उसके विरुद्ध भी नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल, रविशंकर पुरोहित एवं महेश्वर, कसरावद के मुख्य आरक्षक, आरक्षक शामिल रहे।

Next Post

पेट्रोल पम्प पर अज्ञात कारणो से मोटरसायकल मे लगी आग

Tue Apr 30 , 2024
घटना मोहगांव पम्प की सौसर:मोहगांव-पंधराखेडी मार्ग पर स्थित जायसवाल पेट्रोल पम्प परिसर में मंगलवार की दोपहर एक मोटर सायकल में अज्ञात कारणो से आग लग गई. बताया जाता है कि, काटोल महाराष्ट्र निवासी चालक मोपेड वाहन क्रमांक एम एच 30 ए यू 3522 से घरेलू सामान बेचने के लिये मोहगांव […]

You May Like