एसपी से संजय जायसवाल ने न्याय पाने फिर दिया दरख्वास, फर्जी भूमि रजिस्ट्री धोखाधड़ी का मामला
सिंगरौली : साहब मेरे साथ घोर अन्याय एवं धोखाधड़ी हुआ है। आर्थिक रूप से पूरी तरह से टूट चुका हूॅ। मुझे न्याय कब मिलेगा। अभ्यारण्य बगदरा क्षेत्र की प्रमुख सचिव म.प्र. शासन के निर्देश पर 12 मई 2022 को कलेक्टर के द्वारा रोक लगा दिया गया। फिर सब रजिस्टार ने झपरहवा गांव की भूमि की रजिस्ट्री क्यों कर दिया?उक्त फरियाद चितरंगी तहसील क्षेत्र के ग्राम खटाई निवासी संजय कुमार जायसवाल ने कल मंगलवार को एसपी दफ्तर में आयोजित जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक को फिर से आवेदन देते हुये न्याय की गुहार लगाया है और कहा कि यदि उप पंजीयक अशोक सिंह परिहार झपरहवा गांव की भूमि की रजिस्ट्री न करते तो शायद हम धोखाधड़ी का शिकार न होते।
उप पंजीयक का नाम एफआईआर में जोडऩे में आनाकानी क्यो की जा रही है। जब कलेक्टर के द्वारा उक्त क्षेत्र के भूमियों के क्रय-विक्रय पर पूरी तरह से रोक लगाया गया था। फिर रजिस्ट्री क्यों कर दी गई थी। उप पंजीयक के मिलीभगत से ही हम धोखाधड़ी के शिकार हुये हैं। संजय ने अपनी पूरी बात रखा। जहां सीएसपी भी मौजूद थे। एसपी ने उक्त मामले में शीघ्र कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया।