सतना:केन्द्रीय जेल सतना में बुधवार को अतिरिक्त महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, जेल मुख्यालय भोपाल अखेतो सेमा ने जेल का भ्रमण कर वहाँ चल रही व्यवस्था का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान श्री सेमा ने मुलाकात कक्ष, महिला वार्ड, व्ही०सी० कक्ष, पृथक कक्ष, जेल अस्पताल, जेल कारखाना, पाकशाला, आदिवर्त कला भवन, जेल पुस्तकालय, नवीन खण्ड में गोदावरी सेक्टर, शारदा सेक्टर पुराना खण्ड में सेक्टर नम्बर 06, सेक्टर नम्बर 07 AB, सेक्टर नम्बर 08 का निरीक्षण किया, इसके साथ-साथ जेल के कार्यालयों स्थापना शाखा, लेखा शाखा, वारण्ट शाखा, तकनीकी शाखा व कंट्रोल रूम एवं खुली जेल कॉलोनी सतना का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनके खानपान एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। श्री सेमा ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रबंधन संबंधी समस्याओं, कठिनाईयों के बारे में जानकारी ली, यथासम्भव जेल हितार्थ निर्देश भी दिये। जेल की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया।इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्रीमती लीना कोष्टा, जेल उप अधीक्षक श्रीकान्त त्रिपाठी, कल्याण अधिकारी अनिरूद्ध कुमार तिवारी, सहायक जेल अधीक्षक अभिमन्यु पाण्डेय, सहायक जेल अधीक्षक सुश्री फिरोजा खातून एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।