प्रभारी मंत्री सिलावट ने देखी मैच की तैयारियाँ, तीन घंटे पहले जाना होगा मैच देखने, पार्किंग के देने होंगे 100 और 50 रुपए

ग्वालियर : जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत और बांगलादेश के बीच होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा एमपीसीए व जीडीसीए के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने बैठक के बाद स्टेडियम के विभिन्न स्टैण्ड व मैदान का भी जायजा लिया। बैठक में तय किया गया कि पार्किंग सहित दर्शकों के आवागमन व अन्य व्यवस्थाओं की फायनल रिहर्सल 5 अक्टूबर को की जायेगी। दर्शकों को 4 बजे से प्रवेश मिलेगा और पार्किंग सशुल्क रहेगी।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, जन सुविधाएँ एवं चिकित्सा आदि से संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थायें हर हाल में 4 अक्टूबर तक पूर्ण कर लें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि टिकिटों की कालाबाजारी को सख्ती से रोकें। सिलावट ने खिलाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने पर भी बल दिया।

कुल 13 पार्किंग बनाईं, शुल्क देकर दर्शक अपने वाहन पार्क कर सकेंगे

एमपीसीए व जीडीसीए द्वारा निजी एजेंसी के सहयोग से कुल 13 पार्किंग बनवाई गईं हैं। चार पहिया वाहन के लिए 100 रूपए एवं दुपहिया वाहन पार्क करने के लिये 50 रूपए शुल्क रखा गया है। साथ ही कहा कि सभी पार्किंग स्थल पर भी रोशनी, पेयजल, अस्थायी शौचालय व सीसीटीव्ही कैमरे की पुख्ता व्यवस्था करें। जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में पार्किंग व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कुल 13 पार्किंगों में 7 चार पहिया वाहनों के लिये और 6 पार्किंग दुपहिया वाहनों के लिये रहेंगीं। मोतीझील की ओर और गोल पहाड़िया की तरफ यह पार्किंग बनाई गई हैं।
शाम 4 बजे खुलेंगे स्टेडियम के गेट, दर्शकों से समय से पहुँचने का आग्रह
बैठक में जानकारी दी गई कि मैच के दिन यानि 6 अक्टूबर को सायंकाल 4 बजे स्टेडियम के सभी गेट खोल दिए जायेंगे। जिन दर्शकों ने मैच के लिये टिकिट लिए हैं, उनसे समय से स्टेडियम पहुँचकर स्थान ग्रहण करने का आग्रह किया गया है।

Next Post

राजेन्द्र भारती हो सकते हैं भाजपा में शामिल, बनेंगे मंत्री !

Thu Oct 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया: कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भारती नवरात्रि में ही भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उपस्थित रहेंगे। इतना ही नहीं, 7 अक्टूबर को ही भारती को मंत्री पद की […]

You May Like