कमाल का बन रहा यूनिटी मॉल, देशभर के राज्यों का मिलेगा सामान

महाकाल मंदिर के पास 300 करोड़ से विकास प्राधिकरण बना रहा वृहद शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के गृह नगर उज्जैन में शहर को विकास के पंख लग गए हैं. हरि फाटक ब्रिज के दूसरे छोर पर वृहद यूनिटी मॉल का निर्माण प्रारंभ हो गया है.उज्जैन शहर में बनाये जाने वाले यूनिटी मॉल की डीपीआर की भारत सरकार वित्त मंत्रालय द्वारा 284 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की,जो बढ़ कर 300 करोड़ हो गई. यूनिटी मॉल भारत सरकार की आत्म निर्भर योजना का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जिसमें प्रत्येक राज्य की सहभागिता सुनिश्चित करते हुऐ प्रत्येक राज्य को निःशुल्क स्थान दिया जावेगा जिसमें वे अपने-अपने राज्य के प्रमुख स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित कर विक्रय करेंगे जिससे उनके राज्य के स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन मिलेगा.

4 मंजिला बनेगा मॉल
शहर में केंद्र सरकार की मदद से बनने वाले यूनिटी मॉल की लागत में इजाफा किया गया है. पहले यह 100 करोड़ की लागत से बनाया जाना था अब इसे बढ़ाकर 300 करोड़ रुपए कर दिया गया है. नए प्लॉन के मुताबिक अब 4 मंजिला मॉल बनेगा.

यूनिटी मॉल में 100 से अधिक दुकानें रहेगी. इसके साथ ऑडिटोरियम, मल्टी प्लैक्स, होटल के साथ गार्डन जैसी अन्य सुविधाएं भी रहेंगे. यूनिटी मॉल को लेकर उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने भी अफसरो के साथ न सिर्फ बैठक की बल्कि मौके पर पहुंचकर अवलोकन भी किया. यह यूनिटी मॉल हरि फ़ाटक मार्ग पर आकर ले रहा है.

विशेष एलिवेशन रहेगा
यूनिटी मॉल के मद्देनजर 3.20 हैक्टेयर भूमि राज्य शासन द्वारा निर्माण हेतु चिन्हित की गई. प्रस्तावित यूनिटी माल में पार्किंग हेतु बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल, द्वितीय तल, तृतीय एवं टेरेस फ्लोर बनाया जाकर चार मंजिला माल बनाया जावेगा. यूनिटी मॉल का निर्मित क्षेत्रफल 2 लाख 25 हजार वर्ग फीट ऐरिया में बनाया जाना प्रस्तावित है. यूनिटी मॉल के पीछे एक बड़ा अनुभूति गार्डन भी विकसित किया जाएगा, जिसमें ग्रह-नक्षत्रों के आधार पर पौधे लगाये जावेंगे जो कि विशेष पर्वों पर काफी उपयोगी रहेंगे. यूनिटी मॉल के सबसे उपरी तल पर दो बडे मल्टिप्लेक्स भी बनाए जाएंगे. पूरे यूनिटी मॉल को उज्जैन की संस्कृति एवं पौराणिक के महत्व को दृृष्टिगत रखते हुऐ पूरे भवन का ऐलिवेशन महालोक के समान भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा.

इनका कहना है
उज्जैन में यूनिटी मॉल की सौगात मिलना महाकाल बाबा की कृपा है. विकास प्राधिकरण गंभीरता से इस प्रोजेक्ट को अमली जामा पहना रहा है. यहां पर डेवलपमेंट तेज गति से चल रहा है, अभी बेसिक निर्माण प्रारंभ हो चुका है सिंहस्थ से पहले यूनिटी मॉल बनकर तैयार हो जाएगा.
– संदीप सोनी, सीईओ ,विकास प्राधिकरण

Next Post

हत्या के इरादे से युवकों को चाकू से गोदा

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: माढ़ोताल थाना क्षेत्र में मोटर सायकिल साईड में खड़ी करने के विवाद को लेकर उपजे विवाद के बाद हत्या के इरादे से बदमाश ने तीन युवकों को चाकू से गोद दिया गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज […]

You May Like

मनोरंजन