चितरंगी क्षेत्र में शुरू हुआ सर्द हवाओं का सितम

पारा लुढ़का, अलाव का लोग लेने लगे सहारा

सिंगरौली : जिले में धीरे-धीरे ठंड जोर पकड़ने लगी है। आज जिले का अधिकतम तापमान 25 डिग्री एवं न्यूनतम 12 डिग्री रहा है। वही आज चितरंगी इलाके में सर्द हवाओं के सितम का असर भी दिखाई दिया है। लोगबाग शाम ढलते ही अलाव का सहारा लेने लगे।दरअसल इस सीजन में कड़ाके की ठंड अभी जोर नही पकड़ी थी। मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में ठंड तेज पड़ने लगेगी। आज सुबह से ही ठंड हवाओं का दौर शुरू हुआ है और शाम ढलते ही पारा लुढ़क कर 13 डिग्री व चितरंगी में न्यूनतम 11 डिग्री पहुंचा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पकड़ेगी।

आज भी सिंगरौली के एक्यूआई 275 हुआ दर्ज
जिले का वायु प्रदूषण लगातार बेहद हानिकारक स्थिति में पहुंचा हुआ है। आज दिन शुक्रवार को सिंगरौली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 275 दर्ज हुआ है। जहां यह एक्यूआई अब संवेदनशील लोगों के लिए बेहद हानिकारक माना जा रहा है। जिले का वायु प्रदूषण रेड जोन में पहुंचने के बावजूद जिला प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अमला केवल औद्योगिक परियोजनाओं में पहुंच परिसर में जागरूकता शिविर आयोजित कराकर अपनी स्वयं की पीठ थपथपाने में लगा हुआ है। जबकि प्रदूषण फै लाने वाले स्त्रोतों पर वैधानिक कार्रवाई करने से विभाग के अधिकारी परहेज करते रहते हैं।

Next Post

युवतियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले पकड़े

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: स्कीम नंबर 78 में दूध लेने जा रही दो युवतियों के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी थाना लसुडिया तारेश कुमार सोनी ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने […]

You May Like

मनोरंजन