पंचांग 23 मार्च 2024:-
रा.मि. 3 संवत् 2080 फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी शनिवासरे प्रात: 7/19, पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्रे दिन-रात, शूल योगे रात 7/45, तैतिल करणे सू.उ. 5/58 सू.अ. 6/2, चन्द्रचार सिंह, शु.रा. 5,7,8,11,12,3 अ.रा. 6,9,10,1,2,4 शुभांक- 7,9,3.
—————————————————
आज जिनका जन्म दिन है- शनिवार 23 मार्च 2024
उनका आगामी वर्ष:
वर्ष के प्रारंभ में नवीन कार्यो में रूचि एवं सफलता प्राप्त होगी. व्यापार व्यवसाय में लाभ होगा. वर्ष के मध्य में सत्ता सुख प्राप्त होगा. स्थाई लाभ का योग है. वर्ष के अन्त में माता पिता के कमजोर स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी. अत्याधिक परिश्रम के बाद सफलता मिलेगी. अधिकारी वर्ग से मतभेद हो सकता है.
मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को माता पिता के कमजोर स्वास्थ्य सेमन अशांत रहेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को अत्याधिक परिश्रम से सफलता मिलेगी. कर्क राशि के व्यक्तियों को स्थाई लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा. सिंह राशि के व्यक्तियों को सत्ता पक्ष से सुख मिलेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को अधिकारों मेंवृद्धि होगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को मतभेद हो सकता है. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को परिश्रम अधिक करना होगा.
—————————————————
आज का भविष्य- शनिवार 23 मार्च 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक स्वस्थ्य, सुंदर और हष्टपुष्ट, गंभीर, महत्वाकांक्षी और उदार होगा, परोपकारी तथा ईमानदार रहेगा, शिक्षा अच्छी रहेगी, महत्वपूर्ण विषयों का ज्ञाता होगा, ये निरंतर वृषभे बढऩे की कोशिश करेगा, ईश्वर भक्त होगा.
—————————————————
मेष- दाम्पत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी, राज्य पक्ष के कार्यों में सफलता मिलेगी, वाहन चलाते समय सावधानी रखें, यात्रा प्रवास आदि में व्ययभार होगा.
वृषभ- कामकाज के अवरोध दूर होंगे, सत्कार्यों में मन लगेगा, सोचे हुये कार्य बनने का योग है. सामाजिक कार्य, पूजा पाठ आदि में व्यय होगा. दिन शुभ एवं अनुकूल है.
मिथुन- संतान के कार्र्यो पर सफलता मिलेगी, व्यापार में लाभ होगा. व्यर्थ की चिंता तथा तनाव दूर होगा, मानसिक प्रसन्नता एवं शांति बनी रहेगी.
कर्क- आजीविका में अपने लाभ की ओर प्रयासरत् रहेंगे, बुद्धिमानी से समस्या का समाधान होगा. कोई शुभ समाचार प्राप्त होने से हर्ष रहेगा. विवाद एवं तनाव से बचें.
सिंह- विवादास्पद मामले सुलझ सकते हैं, लाभदायी सौदे हाथ में आने का योग है, कामकाज में सावधानी रखें, जल्दबाजी में कोई निर्णय हो सकता है, सावधानी रखें.
कन्या- जरूरत से ज्यादा खर्च आपको परेशानी में ड़ाल सकता है, सुख सुविधा पर खर्च होगा, व्यापार व्यवसाय में परिवर्तन की संभावना रहेगी, कामकाज बनने का योगहै.
तुला- दूसरों की परेशानी साझा करना सीखें, रिश्तों में नजदीकी बढ़ेगी, मित्रों के सहयोग से समस्या का समाधान होगा, लाभदायक अवसरों की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक- युवाओं को उच्च अध्ययन हेतु दौड़धूप करना पड़ेगी, जोखिम के कार्यों से दूर रहें. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा, दूर दराज की यात्रा हो सकती है, मन में प्रसन्नता रहेगी.
धनु- आप संबंधों को बुद्धिमानी के साथ निभाने का प्रयास करेंगे, धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे, जमकर जायजाद तथा कोर्ट कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी.
मकर- सुख सुविधा पर खर्च की रूपरेखा बनेगी, उलझे मामले सुलझा लेंगे, आर्थिक चिन्ता रहेगी, जमकर जायजाद के कार्यों में परिश्रम की अधिकता रहेगी, खर्च होगा.
कुम्भ- परिवार में शुभ कार्यों का निर्णय होगा, कार्यों को समय पर पूरा करने का प्रयत्न करें. दिनचर्या नियमित एवं अनुकूल रहेगी, सामंजस्य बना रहेगा.
मीन- आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, व्यापार लाभदायक रहेगा, व्यवसायिक कार्यों के प्रति यात्रा करना होगा, किसी अतिथि के वृषभमन का योग है. मानसिक प्रसन्नता रहेगी.
—————————————————
व्यापार-भविष्य:
फाल्गुन शुक्ल त्रयोदशी को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रभाव से सरसों, अरंडी, कपास, सोना, चांदी, जूट, पाट, बारदाना, हैसियन के भाव में तेजी का रूख रहेगा. धान्यों में मंदी की चाल चलेगी. भाग्यांक 3712 है.