भोपाल, 31 दिसंबर. मिसरोद इलाके में रहने वाली एक महिला ने पति से कहासुनी के बाद घर में रखा फिनायल पी लिया. तबीयत बिगडऩे पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के मुताबिक सरोज रावत पत्नी उमेश रावत (26) मूलत: सागर की रहने वाली थी. पिछले दो महीने से वह दानिश नगर मिसरोद में पति के साथ रह रही थी और मजदूरी करती थी. पिछले दिनों उमेश के भाई की अचानक तबीयत खराब हो गई. इस पर उमेश ने पत्नी को सागर चलकर भाई को देखकर आने की बात कही. इसको लेकर 28 दिसंबर को दोनों के बीच बहसबाजी हो गई. विवाद आगे नहीं बढ़े, इसलिए उमेश घर के बाहर जाकर बैठ गया. इधर सरोज ने गुस्से में आकर घर में रखा फिनायल पी लिया. तबीयत बिगडऩे पर उसे इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार सुबह सरोज ने दम तोड़ दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
000000000
निशातपुरा में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भोपाल, 31 दिसंबर. निशातपुरा में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. प्रारंभिक जांच-पड़ताल में महिला के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस के मुताबिक ज्योति महावर (40) शिवनगर कालोनी फेस-3 निशातपुरा में अकेली रहती थी और मंडीदीप स्थित एक फैक्टरी में काम करती थी. ज्योति का अपने पति से कुछ साल पहले तलाक हो गया था, जबकि उसका बेटा अपने नाना-नानी के पास रहता है. सोमवार की शाम को ज्योति के भाई ने उसे फोन लगाया, लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं हुई. कई बार प्रयास करने के बाद भी जब बात नहीं हुई तो भाई घर पहुंचा. दरवाजा भीतर से बंद होने के कारण उसने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. भाई ने जब छत पर लगी चादर हटाकर देखा तो ज्योति दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी दिखी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि उसने फांसी क्यों लगाई थी.