तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक ने कोर्ट में किया सरेंडर
इंदौर: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर में होम्योपैथी डॉक्टर सुनील साहू की हत्या का मामला सुलझ गया है. हत्याकांड के पीछे डॉक्टर की पत्नी सोनाली और उसके दोस्त संतोष शर्मा का षड्यंत्र सामने आया है. सोनाली ने अपने दोस्त के साथ मिलकर डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देकर डॉक्टर की हत्या कराई थी.जोन 1 की एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि पुलिस जांच में पता चला कि डॉक्टर सुनील साहू ने अपनी पत्नी सोनाली और उसके दोस्त संतोष शर्मा के बीच हुई वॉट्सऐप चैटिंग देख ली थी. इस बात को लेकर डॉक्टर और सोनाली के बीच लगातार विवाद होने लगे थे. इसके बाद सोनाली ने अपनी समस्या संतोष को बताई, और दोनों ने मिलकर डॉक्टर को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा था.
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला कि संतोष शर्मा ने अलीगढ़ के शूटर प्रकाश यादव को डेढ़ लाख रुपए देकर डॉक्टर को मारने की सुपारी दी थी. शूटर प्रकाश यादव ने उज्जैन में रहने वाले मनोज और अन्य साथियों की मदद से क्लिनिक में डॉक्टर सुनील साहू की गोली मारकर हत्या कर भाग गए थे. मामले की गंभीरता को देखते पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देशनों पर राजेंद्र नगर थाना टीआई मनोज बिरथरे और उनकी टीम ने हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इनमें डॉक्टर की पत्नी सोनाली के साथ मुख्य षड्यंत्रकारी संतोष का साथी सुमंत, और एक अन्य शामिल हैं. हालांकि, मुख्य षड्यंत्रकारी संतोष शर्मा और एक शूटर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. वहीं सूत्रों की माने तो संतोष शर्मा सोमवार को कोर्ट में पेश हो गया है. सूचना मिलते ही कोर्ट पहुंची पुलिस ने आरोपी का रिमांड मांगा, जिस पर कोर्ट ने नौ दिनों का रिमांड पुलिस को दिया है. जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस ने टीमों का गठन कर उनकी तलाश में लगाई है. जल्द ही वह भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
वॉट्सऐप चैटिंग बना सबूत
पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि डॉक्टर की हत्या के पीछे वॉट्सऐप चैटिंग एक अहम कड़ी थी, जिसने इस मामले को जन्म दिया. चैटिंग देखने के बाद डॉक्टर सुनील साहू ने पत्नी सोनाली साहू पर सवाल उठाए थे, जिससे नाराज होकर सोनाली ने मुख्य आरोपी के साथ मिलकर डॉक्टर को अपने रास्ते से हटाने के लिए षड़यंत्र रचा और डॉक्टर की हत्या करवा दी.
इन्होंने मिलकर दिया था हत्याकांड को अंजाम
हत्याकांड के बाद पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला था कि हत्याकांड की मुख्य षड़यंत्रकारी डॉक्टर सुनील साहू की पत्नी सोनाली साहू व उज्जैन में रहने वाला उसका दोस्त संतोष शर्मा ने ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रहने वाले उसके शूटर दोस्त प्रकाश यादव को सुपारी दी थी, इसके साथ ही दो अन्य आरोपी सुमंत और मनोज भी हत्याकांड में शामिल थे