साओ पाउलो, 02 जुलाई (वार्ता) ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे डो सुल के 90 प्रतिशत हिस्से में मूसलाधार वर्षा के कारण अचानक आयी बाढ़ और भूस्खलन में 33 लोग अभी भी लापता हैं, जबकि 179 लोगों की मौत हो गई है।
राज्य की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, 29 अप्रैल से खराब मौसम के कारण 23.90 लाख से अधिक निवासी प्रभावित हुए।
जून के मध्य में बाढ़ कम होने लगी, लेकिन बचाव और पुनर्प्राप्ति प्रयास जारी रहे।
ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा द्वारा पुनर्निर्माण कार्य की देखरेख के लिए नियुक्त किए गए पाउलो पिमेंटा के अनुसार, ब्राजील की सरकार ने रियो ग्रांडे डो सुल के पुनर्निर्माण के लिए करीब 85.7 अरब रियल निर्धारित किए हैं।
अर्जेंटीना और उरुग्वे की सीमा पर स्थित कृषि तथा पशुधन का केंद्र रियो ग्रांडे डो सुल में सैनिकों और स्थानीय स्वयंसेवकों की मदद से 89 हजार से अधिक निवासियों और 15 हजार जानवरों को बचाया गया।