1 सितंबर से सभी बसों का होगा संचालन
नवभारत न्यूज
इंदौर। नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने आज आईएसबीटी नायता मुंडला बस स्टैंड के रास्ते में बाधक मकान हटा दिए। यह मकान नेमावर रोड और आरटीओ के बीच आर ई -2 सड़क में बाधक थे। इसके साथ ही 1 सितंबर से नायता मुंडला आईएसबीटी से बसों के संचालन होने रास्ता भी साफ हो गया।
नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम ने आज सुबह आर ई – 2 सड़क में बाधक 17 मकानों का अतिक्रमण हटा दिया। उक्त 17 मकानों का अतिक्रमण हटने के साथ नायाता मुंडला आईएसबीटी से 1 सितंबर से बसें संचालित हो सकेगी।
कलेक्टर आशीष सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि 1 सितंबर से नायता मुंडला आईएसबीटी से बसों का संचालन करना होगा। यातायात व्यवस्था को ठीक करने और शहर में बसों का संचालन करने पर रोक लगाने के आदेश सभी ट्रेवल्स संचालकों को दे दिए थे। इसके साथ ही कलेक्टर ने शहर के अंदर से इंटर सिटी और इंटर स्टेट बसों का संचालन कर रहे कुछ ट्रेवल्स को सील भी कर दिया था। प्रशासन को आईडीए द्वारा निर्मित बस स्टैंड की जानकारी पहले से थी और बस स्टैंड पूर्ण तैयार हो चुका था।
इसी को देखते हुए कलेक्टर ने सख्ती से अंतरराज्यीय बसों के संचालन को शहर से बाहर बायपास पर निर्मित आईएसबीटी से करने के योजना बनाई। बस स्टैंड जाने की सड़क में 17 मकान बाधक थे , जिससे बसों के आईएसबीटी आवाजाही में रुकावट आ रही थी। यह बात कलेक्टर के ध्यान में निगम अधिकारियों ने लाई। आज कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम घनश्याम धनगर और नगर निगम की रिमूवल उपयुक्त लता अग्रवाल और अन्य अधिकारियों की टीम ने रास्ते में बाधक सभी मकानों को हटा दिया। निगम कल से उक्त स्थान से सड़क का काम शुरू कर देगा।
आज की कारवाई में निगम के अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, बबलू कल्याण , जिला प्रशासन अधिकारी और रिमूवल विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।