कुंदा नदी में छात्रा ने लगाई छलांग, समय रहते युवकों ने बचाई जान

खरगोन। शहर के सिद्धी विनायक मंदिर के सामने स्थित घाट पर शुक्रवार दोपहर अचानक एक छात्रा ने कुंदा नदी में छलंाग लगा दी। इस दौरान रास्ते से गुजर रहे युवकों की नजर पडऩे पर उन्होंने समय रहते छात्रा को डूबने से बचा लिया।

छात्रा को डूबने से बचा रहे युवक प्रवीण मंडलोई, समीर खान ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे वह लिंक रोड़ से गुजर रहे थे, इसी दौरान युवती ने नदी में छलांग लगा दी, उसे बहता देख हमने बिना समय गवाएं नदी में छलांग लगा दी और युवती को बाहर निकाल लिया। हालांकि तेज बहाव में बहने से युवती बेहोश हो गई, जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। युवती की शिनाख्त कॉलेज की छात्रा के रुप में हुई है। फिलहाल युवती बेहोश है, परिजनों से संपर्क का प्रयास किया जा रहा है।

Next Post

खरगोन सहित प्रदेश के 40 जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी

Fri Aug 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खरगोन. मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 40 जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 24 अगस्त की प्रातः 8ः30 बजे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसमें अनुपपुर, बालाघाट, छतरपुर, दमोह, डिण्डोरी, जबलपुर, कटनी, मण्डला, नरसिंहपुर, […]

You May Like