स्टेशन स्तरीय प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन का हुआ आयोजन

नवभारत न्यूज

शक्तिनगर 17 सितम्बर। एनटीपीसी सिंगरौली-शक्तिनगर में परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर के निर्देशन में स्टेशन स्तरीय प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजीव अकोटकर परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली एवं अन्य महाप्रबंधक गण ने दीप प्रज्वलित कर एवं एनटीपीसी गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस प्रोफेशनल सर्किल कार्यक्रम में एनटीपीसी अधिकारी वर्ग की कुल 16 टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका में राजेश शर्मा, विभागाध्यक्ष इंजीनियरिंग एवं आरआर मोहंती, विभागाध्यक्ष पी एंड एस ने सभी प्रतिभागियों का आंकलन किया गया। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी अधिकारी वर्ग में टीम प्रौडजी सी एंड आई विभाग प्रथम स्थान पर रही। टीम पावर क्वेस्ट ईएमडी विभाग द्वितीय तथा टीम संरक्षण ईईएमजी एवं बीएमडी विभाग तृतीय स्थान पर विजयी रही। इसी के साथ टीम सीनर्जी केमेस्ट्री विभाग को बेस्ट इनोवेटिव प्रोजेक्ट का पुरस्कार व टीएमडी विभाग के प्राइम मुवर्स टीम को बेस्ट क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट का पुरस्कार मिला।

यह प्रोफेशनल सर्किल सम्मेलन समारोह एनटीपीसी सिंगरौली में प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य स्टेशन में नई तकनीक तथा नए बिजनेस आइडियाज को अमल करने के लिए एनटीपीसी के विभिन्न विभागों ने प्रस्तुत किया जाता है। इस अवसर पर डॉ. एस के खरे, महाप्रबंधक मेडिकल, जोसेफ बास्टिन, महाप्रबंधक मेंटेनेंस एंड एडीएम एवं सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Next Post

जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 24 सीटों पर मतदान शुरू

Wed Sep 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर 18 सितंबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में एक दशक के बाद तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम […]

You May Like