झपट्टा मार लूटा था वृद्धा का मंगलसूत्र
जबलपुर। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में वृद्धा के गले में झपट्टा मारकर हुई लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। लूट करने वाले दंपत्ति निकली जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया है इसके साथ ही लूटा हआ मंगलसूत्र, घटना में प्रयुक्त बुलेट जब्त कर ली गई है। पकड़े गए पति पत्नी को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया हैं।
विदित हो कि श्रीमति अलका भावे 69 वर्ष निवासी गीत विहार कालोनी ड्यूप्लेक्स फेस 2 पोलीपाथर ग्वारीघाट रोजाना की तरह सुबह 6-30 बजे फारेस्ट से टहल कर वापस घर आ रही थी तभी 7-35 बजे तभी बुलेट से नकाबपोश युवक और मास्क लगाकर लडक़ी पहुंची और दुबे जी का मकान पूछने के बहाने गले में झपट्टा मार मंगलसूत्र लूटकर भाग गए। पुलिस ने प्रकरण दर्जकर सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले। जिसके आधार पर संदेही विभोर स्वामी पिता शंकर शास्त्री 25 वर्ष एवं खुशी पाण्डेय पति विभोर स्वामी दोनों निवासी तेन्दुखेडा खेरूआ थाना देवरी जिा रायसेन हाल गली न. 6 लाला पान चौक के पहले त्रिमूर्ति नगर थाना गोहलपुर को पकडा गया, सघन पूछताछ पर दोनों ने वृद्धा के गले से मंगलसूत्र छीनना स्वीकार किया।