इंदौर:देर रात राउ सर्कल पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 वर्षीय 12वीं के छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किय गया है. मामले में पुलिस को कहना है कि हादसा तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के दौरान हुआ, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई थी.
राऊ थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि नंद विहार कालोनी में रहने वाले 18 वर्षीय अभिनव पिता नरेश वर्मा जो थाना क्षेत्र के गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल में 12 वीं कक्षा का छात्र था, उसकी हादसे में मौत हो गई है. अभिनव परीक्षा की तैयारी के चलते यहां पर रात में पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान उसका एक अन्य दोस्त के साथ वह चाय पीने गया था, लौटते समय दोनों हादसे का शिकार हो गए. मामले में पुलिस जांच कर रही हैं.